Safety Sign - Suraksha Chinh

आज इस पोस्ट में आपको सुरक्षा चिन्ह (Safety Sign - Suraksha Chinh) से सम्बंधित जानकारी देने वाले है जो एक Electrician को अपने कार्य करते वक्त उस चीन्हो का पालन करना जरूरी है ये चिन्ह Electrician को ही नहीं बल्कि आम आदमी को भी जानकारी रखना चाहिए सुरक्षा चिन्ह के बारे मे जानकारी रखने वाले व्यक्ति को कभी दुर्घटना होने का कारन नहीं रहता है |

आज के दौर मे ज्यादातर दुर्घटना चिन्हो कि जानकारी न होने से होती है जानकारी रखने वाला व्यक्ति  इन चिन्ह को देखकर ही पहचान जाता है कि इसका क्या मतलब है ये चिन्ह सार्वजनिक जगह से लेकर छोटे बडे उदोग जैसे जगहों पे लगाया जाता है ताकि कोई दुर्घटना न हो सके |

सुरक्षा चिन्ह के प्रकार

सुरक्षा चिन्ह निम्नलिखित चार प्रकार के होते हैं |
1.  मनाही चिन्ह (Prohibition sign's)
मनाही चिन्ह (Prohibition sign's)
मनाही चिन्ह (Prohibition sign's)
इस चिन्ह के माध्यम से किसी भी व्यक्ति को गलत कामों को करने से माना किया जाता है जैसे की आप पेट्रोल पम्प पे पेट्रोल लेने गए है तो आपको इसी चिन्ह के द्वारा मना किया जाता है कि आप यहाँ पे धूम्रपान नहीं कर सकते है इस चिन्ह का पहचान यह है कि  ये गोलाकार होता है औऱ सफेद पृष्ठ भूमि पे बाडर्र तथा क्रास लाल रंग और उसपे मनाही चिन्ह काला रंग का होता है |

 2. आदेशात्मक चिन्ह (Mandatory Sign's)
आदेशात्मक चिन्ह (Mandatory Sign's)

आदेशात्मक चिन्ह (Mandatory Sign's)
इस प्रकार के चिन्ह द्वारा व्यक्ति को आदेश दिया जाता है कि कार्य करने से पहले दर्शाया गया नियमों का पालन करें ताकि होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके जैसे इस चिन्ह से बताया जाता है कि कार्यशाला मे जाने से पहले पैर मे जूता पहनना अनिवार्य है इस चिन्ह का पहचान है यह गोलाकार नीली पृष्ठ भूमि के उपर सफेद रंग का संकेत चिन्ह बना होता है |

 3. चेतावनी चिन्ह (warning signs)
चेतावनी चिन्ह (warning signs)

चेतावनी चिन्ह (warning signs)
इस प्रकार के चिन्हो द्वारा होने या आने वाली खतरे का सुचना देती है जैसे किसी तार को न छूए अन्यथा आपको करंट लग सकती है इसे पहचानने का तरीका त्रिकोण आकार के पीले रंग के पृष्ठ भूमि पर काले रंग के बाडर्र तथा चिन्ह होते है |

 4. सूचनात्मक चिन्ह (information signs)
सूचनात्मक चिन्ह (information signs)

सूचनात्मक चिन्ह (information signs) 
इस प्रकार कि चिन्ह द्वारा व्यक्ति को सुचना दिया जाता है किसी व्यक्ति को चोट लग गई हो तो उसे मेडिकल कि जरूरत होगी जो इस चिन्ह से यह बताया जाता है की मेडिकल कि सुविधा उपलब्ध है ऐसी चिन्ह वर्गाकार आकार मे हरे रंग कि पृष्ठ भूमि के उपर सफेद रंग से चिन्ह दर्शाया जाता है |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.