क्या आप जानते है टेलीविज़न के आविष्कार किसने किया और कब? टेलीविज़न के
आविष्कार और विषय में जान लेने के बाद यह प्रश्न उठता है कि इसमें चित्र और संदेश
कैसे प्राप्त होते हैं?
टेलीविज़न के आविष्कार किसने किया और कब?
जिस स्थान से
दूरदर्शन (Television) संदेशों को
प्रसारित किया जाता है , उसे दूरदर्शन
प्रसारण केन्द्र (Transmission
Centre) कहते हैं प्रसारण केन्द्र पर ध्वनि और चित्र दोनों को विधुत
चुम्बकीय तरंगों से बदलकर प्रसारित किया जाता है ये तरंगें हमारे टेलीविज़न पर आकर
फिर ध्वनि और चित्रों में बादल जाती हैं इस प्रकार संदेश और चित्र दोनों ही
प्राप्त हो जाते है ऐसा किस प्रकार किया जाता है ?
प्रसारण केन्द्र
पर एक टेलीविज़न कैमरा होता है, जिसमें एक इलैक्ट्रोन नली (Electron Tube) लगी होती है इसे और्थिकोन
टयूब (Orthicon Tube) कहते हैं जिस
दृश्य का प्रसारण करना होता है, उसका प्रतिबिम्ब एक लैंस द्धारा और्थिकोन टयूब में लगे
प्रकाश-संवेदनशील पर्दे (Photosensitive
Plate) पर पड़ता है जब प्रकाश इस पर्दे पर पड़ता है, तो उसकी तीव्रता
के अनुसार उसमें इलैक्ट्रोन निकलते हैं |
अब इसको कैथोड रे
ट्यूब (Cathode Ray Tube)
द्धारा स्कैन (Scan) किया जाता है, जिसके फलस्वरूप
प्रतिबिम्ब विधुत धारा में बादल जाता है इसको विडियो सिगनल (Video Signal) या पिक्चर सिगनल
(Picture Signal) कहते हैं इसके
द्धारा अम्प्लीट्योड मोडूलेटेड (Amplitude Modulated) करके प्रसारित कर दिया जाता है इसके साथ ही साथ
प्रोग्राम देने वाले व्यक्ति की आवाज को माइक्रोफोन (Microphone) द्धारा विधुत
धारा में बदलकर और आवृत्ति मोडूलेटेड (Frequency Modulated) करके प्रसारित किया जाता
है इसे ऑडियो सिगनल (Audio
Signal) कहते हैं |
विडियो और ऑडियो
सिग्नलों को एक साथ ही प्रसारण केन्द्र से प्रसारित कर दिया जाता है संदेश की ये
विधुत चुम्बकीय तरंगें वायुमंडल में होती हुई हमारे घर में लगे टेलीविज़न के एंटीना
से टकराती हैं एंटीना से तार द्धारा ये संदेश विधुत धारा के रूप में हमारे
टेलीविज़न तक पहुंचते हैं टेलीविज़न में ऑडियो सिगनल और वीडियो सिगनल अलग-अलग हो
जाते हैं विडियो सिगनल टेलीविज़न में लगे इलेक्ट्रॉनिक (Electronic) यंत्र की सहायता
से ध्वनि में परिवर्तित हो जाता है इस प्रकार हमें चित्र और ध्वनि दोनों ही
प्राप्त हो जाते हैं |
टेलीविज़न के आविष्कार किसने किया और कब? Television ka avishkar kisne kiya
Reviewed by ADMIN
on
June 01, 2019
Rating:

No comments: