ट्रान्सफॉमर क्या है परिभाषा (Electronic Transformer definition in Hindi)
परिभाषा :-
ट्रांसफार्मर एक
ऐसी युक्ति है जो विधुत ऊर्जा को एक परिपथ से दूसरे परिपथ में चुम्बकीय पथ द्वारा
स्थानन्तरित करती है। ट्रान्सफ़ॉर्मर निवेशित वोल्टता /धारा की आवृति में कोई
परिवर्तन नही करता है। इसके प्राथमिक तथा द्वितीयक परिपथ में किसी प्रकार का
इलेक्ट्रिकल संपर्क नही होता है ।
ट्रांसफार्मर वह युक्ति है जो प्रत्यावर्ती वोल्टता /धारा के एक स्तर से दूसरे स्तर में परिवर्तित करती है।
ट्रान्सफॉमर का सिंद्धान्त :-
यह फैराडे के
विधुत चुम्बकीय अन्योन्य प्रेरण के सिंद्धान्त पर कार्य करता है। इस सिंद्धान्त
के अनुसार जब किसी कुंडली से संबंधिंत
चुम्बकीय फ्लक्स में परिवर्तन होता है तो उसमे प्रेरित विधुत वाहक बल उत्पन हो
जाता है।
उच्चायी
ट्रांसफार्मर :-
वह ट्रांसफार्मर
जो कम स्तर की प्रत्यावर्ती वोल्टता/धारा को उच्च स्तर की प्रत्यावर्ती
वोल्टता/धारा में परिवर्तित करता है
उच्चायी ट्रांसफार्मर कहलाता है। इसकी प्राथमिक कुंडली में फेरो की संख्या
द्वितीयक कुंडली में फेरो की संख्या से काम होती है। अर्थात N1 <N2
अपचायी
ट्रांसफार्मर :-
वह ट्रांसफार्मर
जो उच्च स्तर की प्रत्यावर्ती वोल्टता /धारा को कम स्तर की प्रत्यावर्ती वोल्टता/धारा
में परिवर्तित करता है अपचायी ट्रांसफॉर्मर कहलाता है । इसकी प्रथमिक कुंडली में
फेरो की संख्या द्वितीयक कुंडली में फेरो की संख्या से अधिक होती है अर्थात N1 >N2
विद्युत ट्रांसफार्मर क्या है परिभाषा (TRANSFORMER IN HINDI)
Reviewed by ADMIN
on
June 05, 2019
Rating:

No comments: