What is Hard Disk in Hindi

आज हम जानेंगे हार्ड डिस्क Hard disk क्या है? देखा जाये हार्ड ड्राइव computer का बहूत ही imp हिस्सा है. इससे पहले हमने ram क्या है? इसके बारे में जानकरी ली थी. और अगर आप computer या उसके पार्ट्स के में पढ़ना पसंद करते है. तो मैं आज आपको हार्ड ड्राइव क्या होता है. इसके बारें में विस्तार से बताऊंगा

What is Hard Disk - हार्ड डिस्क क्या है?

HDD को ही हार्ड डिस्क कहते हे. जिसे secondary स्टोरेज भी कहते है. अगर बात इतिहास की करे. तो सबसे पहले hard disk IBM कंपनी ने बनायीं थी. जिसका weight तकरीबन 250 kg. और storage 5 MB थी. समय के साथ इसमे कही सारे बदलाव हुए.

HDD एक disk होती हे. जिसका आवरण काफी hard होता हे. इतना सख्त होता है. की, मानलो कभी कोई हातसा भी होता है. जैसे short circuit और हातसे के दोरान सबकुछ destroy भी हो जाता हे. तभ भी इससे saved डाटा recover किया जा सकता हे. इसीलिये इसे hard disk कहते है. जो computer के CPU के अन्दर होती हे. ऊपर से देखने के मेंतो ये आयत आकृति जैसे होती है. पर बेसिक part को देखा जाये. तो, ऊपर metal का आवरण होता हे. और अन्दर एक disk रहती हे. जो हमेशा  घुमती हे. जितनी जोर से घूमने की इसकी capacity रहेगी. उतनी तेजी से ये डाटा स्टोर और रीड कर पाती हे.

Hard disk के इस घूमने के स्पीड को हम RPM (revolutions per minute) में कैलकुलेट करते हे. ज्यादातर हार्ड डिस्क 5400 rpm और 7200 rpm में होती हे. जाहिर सी बात हे.  7200 rpm वाली hard disk 5400 से ज्यादा fast वर्क करेगी.

hard disk और ram में क्या difference है?
basically, ram एक temporary memory होती हे. जिसका डाटा पॉवर ऑफ होते ही, erase हो जाता हे. और hard disk एक physical memory होती हे. जिसमे स्टोर किया हुआ डाटा, power off करने के बाद कभी erase नहीं होता.

Hard disk slow क्यों हो जाती हे?
आपने कही बार अपने computer का इस्तेमाल करते समय ऐसा महसूस किया होगा. की आपकी हार्ड डिस्क slow हो जाती हे. इसका लक्षण की बात करे तो, अगर हम कोई फोल्डर या application ओपन करने का प्रयास करते हे. तो जल्दी खुलता ही नहीं. जरासल हार्ड डिस्क हमारे डाटा को अलग-अलग हीस्से में स्टोर करता हे. और अगर डाटा काफी ज्यादा हो गया. तो हम जो फाइल ओपन करने लगते है. उसे धुंडने में हार्ड डिस्क को परेशानी होती हे.

SSD क्या होता है?
SSD एक हार्ड डिस्क का टाइप होता है लेकिन दोनों में कुछ फर्क है जैसे इसके अन्दर कोई डिस्क नहीं होती. इसकी बनावट बिलकूल मेमोरी कार्ड जैसे होती हे. इसमे नहीं कोई डिस्क होती और और न घुमती हे. इसीलिये इसे SSD यानि (solid state disk) कहते है. इसके इंटरनल पार्ट को बनाने में जो तकनीक का इस्तेमाल किया गया हे. इसके कारण SSD हार्ड डिस्क से थोड़ी महंगी होती है पर काम काफी तेज करती है |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.