Mail Merge in Hindi

मेल मर्ज (Mail Merge) सुविधा से हम व्यक्तिगत पत्र, पत्रों के लिए लिफाफे और मेलिंग लिस्ट में लिखे प्रत्येक व्यक्ति के मेलिंग लेबल तैयार कर सकते हैं | कई बार हमें एक जैसे पत्र अनेक नामों और पतों के साथ भेजने होते है | हमारी इस समस्या का समाधान मेल-मर्ज सुविधा में है | मेल-मर्ज सुविधा के प्रयोग से आप अनेक पत्रों को भेज सकते हैं, मेलिंग लेबल बना सकते हैं तथा अलग-अलग नाम तथा पते लिख सकते हैं |

मेल मर्ज के तीन भाग (Components) होते है

मुख्य दस्तावेज (Main Document) : मेल मर्ज में उच्च दस्तावेज ही सार्वजनिक पत्र होता है जिसमें मर्ज को चलाने के लिए निर्देश होते हैं | इसमें सामान्य टेक्स्ट के साथ फील्ड के नाम होते हैं | मुख्य दस्तावेज में सूचनाओं ठीक वैसी ही रहती हैं | वर्ड मर्ज दस्तावेजों में उन विशेष स्थानों, नामों और पतों का प्रवेशन करता है | मर्ज दस्तावेज में शब्दों को डालने से पहले आपको मुख्य दस्तावेज में फील्ड के नामों का प्रवेशन करना चाहिए |

फील्ड नेम (Field Name) : फील्ड नेम इस बात की और संकेत करता है कि बदली जाने वाली सूचनाओं का प्रवेशन कहाँ होना है | डाटा सोर्स में, फील्ड के नाम प्रत्येक कॉलम में सूचना के वर्गों की और संकेत करते हैं | इनका मिलान डाटा फाइन में फील्ड नामों के साथ होना चाहिए |

डाटा स्त्रोत (Data Source) : डाटा फाइन में वे सूचनाएँ होती हैं जिन्हें मुख्य दस्तावेज में लाना होता है | डाटा सोर्स को डाटा फाइल भी कहते हैं | आप इसमें केवल वाक्यों को ही स्टोर नहीं कर सकते बल्कि कोई भी टेक्स्ट या डाटा, जिसे आप बार-बार प्रयोग करना चाहते हैं, स्टोर कर सकते हैं |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.