Whatsapp wishing Script Free Download kaise kare -Wishing site kaise banaye : दोस्तों हम सब जानते है की इंडिया में त्यौहार (Festival) आते रहते है ऐसे में अपने दोस्त या सगे संबंधियों को अपने अंदाज में Wish करना या शुभकामनाएं देना एक अलग अनुभव होता है आपने देखा होगा की New Year, Diwali, Holi, Raksha Bandhan या कोई भी Festival आने पर आपके Whatsapp और Facebook पर festival की ढेरों शुभकामनाएं और Wishes आने लगती है |

Festival wishing Website Kaise Banaye

इन Messages में एक लिंक होता है जिस पर क्लिक करके हम Wishing site पर पहुच जाते है आपने भी कभी न कभी अपने दोस्तों को इस तरह के Wish किया होगा यदि इस तरह की Wishing site वायरल हो जाती है तो Website ओनर इन वेबसाइटों पर Earning के लिए Ads लगाते ताकि वह पैसा भी कमा सकें |



दोस्तों आज हम आपको Festival wishing website कैसे बनाते है के बारे में बताएँगे ताकि आप किसी भी Festival की वायरल साईट बनाकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते है यह एक ऐसी वेबसाइट है जो आसानी से Whatsapp या Facebook पर वायरल हो जाती है तो चलिए जानते है Festival Wishing Website कैसे बनाते है?

Festival wishing website से पैसे कैसे कमाए जाते है?

फेस्टिवल विशिंग वेबसाइट से पैसे कमाना बहुत आसान है बस आपको अपने विशिंग साईट को वायरल करना होगा फेस्टिवल विशिंग साईट अलग अलग फेस्टिवल के हिसाब से बनायीं जाती है लेकिन इन सबका मकसद सिर्फ पैसा कमाना होता है इस तरह के wishes आपने whatapp जरुर देखा होगा आपने भी कभी विशिंग साईट पर क्लिक किया होगा तो आपने विशिंग साईट पर Ads को जरुर नोटिस किया होगा यदि कोई भी विजिटर उस ads पर क्लिक करता है तो इससे साईट ओनर की एअर्निंग होती है तो अब आप समझ गए होंगे की विशिंग वेबसाइट के आप कैसे पैसे कमा सकते है |

Festival Wishing Website Kaise Banaye

अगर आप Wishing Website बनाकर पैसे कमाना चाहते है तो निचे दिए गए टिप्स को फॉलो करें:-
1. सबसे पहले जी मेल आईडी से ब्लॉगर पर लॉग इन करे |

2. ब्लॉगर में लॉग इन होने के बाद create a new blog पर क्लिक करे अगर आपको ब्लॉगर पर website बनाना नहीं आता तो ये पोस्ट पढ़े Blogger Free Website Kaise Banaye

Festival wishing Website Kaise Banaye

3. ब्लॉग क्रिएट करने के बाद ब्लॉगर के डैशबोर्ड के लेफ्ट साइड में Theme पर क्लिक करें और Contempo में दुसरे नंबर के टेम्पलेट को सेलेक्ट कर लें |
Festival wishing Website Kaise Banaye

4. अब Apply to Blog के बटन पर क्लिक करें जिससे टेम्पलेट का सेटअप हो जायेगा |

5. अब आपको Theme पर क्लिक करने पर सबसे निचे Revert to Classic theme पर क्लिक करना है |
Festival wishing Website Kaise Banaye

6. Revert to classic theme पर क्लिक करने के बाद सभी कोड को डिलीट कर दें यहाँ में आपको Whatsapp Wishing Script दे रहा हूँ जिसे आपको डिलीट किये गए कोड की जगह पर पेस्ट करना है यहाँ से डाउनलोड करे |

सबसे पहले आप निचे से
  • Happy New Year Wishing Script download kare
  • Diwali Wishing Script Code download kare
  • Raksha Bandhan Wishing Script Code Download kare


7. कोड पेस्ट करने के बाद ब्लॉगर NavBar को off कर दें और Save theme पर क्लिक करके टेम्पलेट को सेव करे लें | इसी तरह आप अन्य festival पर wishing website बना सकते है |

तो दोस्तों इस तरह से आप Festival Wishing Website Create कर सकते है हमें उम्मीद है आपको Festival Wishing Website Kaise Banaye (Whatsapp wishing Script Free Download kaise kare) पोस्ट पसंद आई होगी यदि आपका कोई भी सवाल हो या कोई राय देना चाहते है तो हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताये |

7 टिप्‍पणियां:

Blogger द्वारा संचालित.