Windows Computer Me Taskbar Ko Hide Kaise Kare? Auto taskbar hiding, विंडोज की एक बहुत अच्छी विशेषता है है यदि आप अपने कंप्यूटर पर कोई ऐसा काम कर रहे है जिसमे आपको कंप्यूटर की पूरी स्क्रीन की आवश्कता पड़ रही है उदाहरण के लिए आप किसी प्रोजेक्ट के लिए पॉवरपॉइंट प्रेसेंटेशन तैयार कर रहे है या वेबसाइट पर कुछ जरुरी काम कर रहे है जिसके लिए आपको कंप्यूटर की पूरी स्क्रीन की जरूरत पड़ रही है और आप चाहते है की पूरी स्क्रीन पर काम करें तो इस स्तिथि में आप Windows computer में Taskbar Auto hide कर सकते है |

Computer me taskbar ko auto hide kaise kare

यानी जब भी आप सिस्टम पर काम करेंगे आपको पूरी स्क्रीन नज़र आएगी और जैसे ही आप माउस को टास्कबार पर ले जायेंगे तभी टास्कबार दिखाई देगा तो चलिए जानते है Windows में Taskbar को auto hide कैसे करते है |

Windows Computer Me Taskbar Automatically Hide Kaise Kare

कंप्यूटर में टास्कबार को ऑटोमेटिकली छुपाना बहुत आसान है आप अपनी जरूरत के हिसाब से कंप्यूटर पर टास्कबार को छुपा सकते है ताकि आप आसानी से बड़ी स्क्रीन पर काम कर सकें | Windows 10 में Taskbar को automatic hide करने के लिए नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो कर सकते है |

Taskbar Hide in Windows 10
1. सबसे पहले टास्कबार स्क्रीन पर कही भी राईट क्लिक करे और Taskbar settings पर क्लिक करे |

Windows Computer Me Taskbar Automatically Hide Kaise Kare

2. टास्कबार सेटिंग्स ओपन होने पर राईट साइड में “Automatically hide the taskbar in desktop mode” को On कर दें |
Windows Computer Me Taskbar Automatically Hide Kaise Kare

Thats it, इस तरह आप Windows 10 में taskbar को hide कर सकते है यदि आप इस फीचर को इस्तेमाल नहीं करना चाहते है तो टास्कबार को अनचेक कर दें |

Taskbar Hide in Windows 7
यदि आप Windows 7 का इस्तेमाल करते है तो इसमें सेटिंग थोड़ी से अलग है जब आप टास्कबार पर राईट क्लिक करते है तो आपको कुछ इस तरह का विंडोज दिखाई देगा जो नीचे इमेज में दिखाया गया है |
Windows-taskbar-auto-hide-kaise-kare

बस आप “Auto-hide the taskbar” को चेक कर दें जिससे आपका Taskbar auto hide हो जायेगा अब जब भी आप माउस को नीचे टास्कबार स्क्रीन पर लें जायेंगे तभी टास्कबार दिखाई देगा |

तो इस तरह से आप Windows Computer पर Taskbar को Auto Hide कर सकते है

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है ये पोस्ट आपको जरुर पसंद आई होगी अगर आप कंप्यूटर टिप्स या ब्लॉग्गिंग से सम्बन्धित को सवाल पूछना चाहते है तो हमसे कमेंट्स में जुड़ सकते है और इसी तरह की पोस्ट की अपडेट पाने के लिए हमारे साईट को सब्सक्राइब करे |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.