AdPixo Ad Network Kya Hai Kaise Join Kare. दिन प्रतिदिन नए नए ad network आ रहे है और अपनी वेबसाइट के लिए बेस्ट ad network को चुनना थोडा मुश्किल हो रहा है Ad network में गूगल एड्सेंसे सबसे अच्छा नेटवर्क है जो क्वालिटी कंटेंट होने पर अप्रूवल दे देता है लेकिन इसके विपरीत भी बहुत से एड नेटवर्क है जहाँ से आप अच्छी एअर्निंग कर सकते है अगर आप अपने साईट के लिए ऐसे एड नेटवर्क को ढूंड रहे है जो आपकी साईट को आसानी से अप्रूवल दे दें तो आप AdPixo ad network को ज्वाइन कर सकते है |

adpixo se paise kaise kamaye

AdPixo Ad Network Kya Hai

AdPixo एक नया विज्ञापन नेटवर्क है जो विज्ञापनों के तहत प्रीमियम पॉप अंडर के साथ काम करने के लिए बनाया गया है। अब आप सोच रहे होंगे की पॉप अंडर एड क्या है आपने इन्टरनेट पर विजिट करते हुए कई वेबसाइट पर देखा होगा की कही भी क्लिक करते ही एक अलग विंडोज खुलती है तो इसे ही पॉप अंडर एड कहा जाता है AdPixo 100% क्वालिटी और क्लीन विज्ञापन प्रोवाइड करता है ये नेटवर्क मार्किट में नया जरुर है लेकिन बहुत सारे फीचर के साथ आता है जो पब्लिशर और एडवरटाइजर के लिए बहुत फायदेमंद है जो कई पुब्लिशरो और एडवरटाइजर को उनके प्रति आकर्षित कर सकता हैं।


इस एड नेटवर्क से आप अपनी साइटों के माध्यम से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है इस में बहुत से फीचर है जैसे ये नेटवर्क पूरी तरह से यूजर फ्रेंडली डैशबोर्ड प्रोवाइड करता है, रियल टाइम स्टैट्स दिखाता है, रेफरल सिस्टम भी प्रोवाइड करता है इसको सेटअप करना बहुत आसान है ये पब्लिशर को 85% revenue शेयर करता है आसानी से वेबसाइट को अप्रूवल मिल जाता है इस नेटवर्क की खास बात ये भी है की ये एडल्ट साईट को भी मोनेटाइज करता है जब आपके $10 कम्पलीट हो जाते है तो PayPal, Payza, Bitcoin से पेमेंट ले सकते है ये नेटवर्क हर सप्ताह पेमेंट करती है |

AdPixo Ad Network Hi Kyun Join Kare

अब आप लोगो के मन में ये सवाल उठ रहा होगा की AdPixo विज्ञापन नेटवर्क को ही क्यों ज्वाइन किया जाये इसके बहुत से कारण हो सकते है जैसे
1. User friendly Dashboard
2. Real Time Stats
3. Referral System
4. 24/7 Friendly Support
5. Dedicated Account Manager
6. Own Ad Server Solution

पुब्लिशरो को AdPixo विज्ञापन नेटवर्क से होने वाले फायदे है जैसे:-
1. 85% Revenue Share
2. Faster Website Approval
3. Weekdays Payout
4. $10 Minimum Payout
5. Clean and Safe ADs
6. Available Payment Options (PayPal, Payza & Bitcoin)

एडवरटाइजर को AdPixo विज्ञापन नेटवर्क से होने वाले फायदे है जैसे:-
1. Traffic from Direct Publisher Only
2. Minimum Deposit Amount $10
3. Inbuilt Conversion Tracking System
4. Advanced Fraud Traffic Detection
5. Complete Control on your Campaigns
6. Advanced Targeting Options (OS, Browser, Country, Category)

AdPixo Par Account Kaise Banaye?

AdPixo विज्ञापन नेटवर्क पर अकाउंट बनाना बहुत आसान प्रोसेस है इसके लिए आप AdPixo के वेबसाइट पर विजिट करे और निचे दिए गए टिप्स को फॉलो करे

1. सबसे पहले JOIN ADPIXO पर क्लिक करे |
2. अब रजिस्टर पैनल ओपन होगा इसमें सबसे पहले name डालें |
3. अब कोई अच्छा सा Username डाले जो आपको याद रहे |
4. अब Email आई डी इंटर करे |
5. अब एक स्ट्रोंग password डाले |
6. उसके बाद reCAPTCHA को सोल्व कर ले |
7. और लास्ट में Create your account पर क्लिक करे |
adpixo kaise join kare

अब क्लिक करने के बाद आपके उस ईमेल पर एक कोड आएगा उस कोड को कॉपी कर ले और उस कोड को AdPixo पर डाले अब AdPixo पर आपका अकाउंट बन चूका है |

आजकल इन्टरनेट पर कई Pop under ad network उपलब्ध हैं। ऐसे कई नेटवर्क हैं पर सभी नेटवर्क भरोसेमंद नहीं है क्योकि कई नेटवर्क ऐसे है जो scam करते हैं और समय पर payment नहीं देते हैं। लेकिन AdPixo काफी विश्वसनीय विज्ञापन नेटवर्क है। जिसे आप ज्वाइन कर सकते है |

हम आशा करते है आप लोग समझ गए होंगे की AdPixo Kya hai or AdPixo Kaise Join Kare. तो दोस्तों आप Adsense के आलावा और कौनसा Ad Network use कर रहे हमें कमेंट में जरुर बताये अगर आपको AdPixo Ad Network से Related कोई भी प्रॉब्लम आये तो हमें कमेंट जरुर करे साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर साँझा करे |

Read also


कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.