ज्यादातर ब्लॉगर अपनी वेबसाइट या ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए Google adsense का यूज़ किया जाता है क्योकि Google adsense दुनिया की टॉप advertising ad network कंपनी में से एक है और Adsense ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए सबसे ज्यादा यूज़ किया जाता है हर ब्लॉगर चाहता है की उसका एक Adsense अकाउंट हो और पूरी तरह से Approved हो तभी आप Adsense से पैसे कमा सकते है लेकिन आप बिना Google adsense account approved के भी अच्छी कमाई कर सकते है तो चलिए जानते है without google adsense के पैसे कैसे कमाए जाते है |

adsense ke bina blog se paise kaise kamaye


Google Adsense Ke Bina Paise Kaise Kamaye ?

1. Use Adsense Alternative Ad Network
जब आपके ब्लॉग के लिए google adsense से approval नहीं मिलता तब आप दुसरे ads network का यूज़ कर सकते है बहुत से ऐसे ads नेटवर्क है जिनके ads लगाकर आप अपने ब्लॉग से अच्छी कमाई कर सकते है अगर आपके ब्लॉग पर रोज के पांच से दस हजार views है तो आप आसानी से 25 से 40 डॉलर कमा सकते है Top 5 Best Adsense Alternative Ad Network
1) Media.net
2) Infolink
3) Revenuehits
4) Infolinks
5 ) Chitika

2 . Affiliate Marketing
बहुत से ऐसे ब्लॉगर भी है जो ज्यादातर Affiliate marketing के द्वारा लाखों रुपये कमा लेते है मैंने हर्ष अग्रवाल से बात की और पता किया की वो अपने साईट पर adsense क्यों नहीं यूज़ करते तो उन्होंने बताया की उनका मैन इनकम सोर्स affiliate marketing से होता है लगभग वो हर महीने 10 लाख रुपये सिर्फ affiliate marketing से कमा लेते है जिससे आप अंदाजा लगा सकते है की Affiliate Marketing से लाखो रूपए कमाया जा सकता है इसके लिए आपका ब्लॉग किसी टेक्नोलॉजी से रिलेटेड होगा तो ज्यादा वेहतर होगा | और आपने ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक हो तभी आप अपने ब्लॉग पर Affiliate link द्वारा प्रोडक्ट को सेल करके लांखो रुपये कमा सकते है |

3.  Sell Your Services
अगर आपको किसी खास चीज की knowledge है तो आप उसके marketing कर सकते है जैसे अगर आप SEO Web Specialist है तो आप अपनी सर्विस सेल करके अच्छी इनकम कर सकते है आप अपना अकाउंट Free Lancer, Fiver जैसी वेबसाइट पर बना सकते और एक प्रोफाइल dig create कर सकते है की आप किस काम में एक्सपर्ट है उसके बाद यहाँ आपको अच्छा काम मिल जायेगा और अपनी सर्विस सेल कर सकते है इन वेबसाइट पर आप अच्छा खासी इनकम कर सकते है

4. Sell Your Own Product
अपनी वेबसाइट के द्वारा आप अपने प्रोडक्ट को सेल करके भी कमा सकते है ये भी एक बहुत अच्छा तरीका है अगर आपका कोई भी छोटा या बड़ा बिज़नस है तो आप अपने बिज़नस से रिलेटेड प्रोडक्ट को अपने वेबसाइट के द्वारा सेल कर सकते है इससे आपको किसी को कमीशन भी नहीं देना पड़ता और आपका बिज़नस भी अच्छे से चलने लगता है इसके लिये आपको अपने वेबसाइट पर अपने प्रोडक्ट के बैनर लिंक बनाकर ब्लॉग पर दिखाना होता है उसके बाद जब कोई भी विजिटर आपके प्रोडक्ट के बारे में जानेगा अगर वो आपके प्रोडक्ट को खरीदना चाहे तो आसानी से खरीद सकता है |

5. Earn Money from URL Shorter
URL shorter पैसे कमाने का अच्छा तरीका है URL साईट पर आप अपने ब्लॉग के लिंक को शोर्ट करके ऐड कर सकते है और जब भी कोई आपके इस लिंक को ओपन करेगा तो इसमें 5 मिनट का ads show होता है और उस ads से ही आप कमाई कर सकते है इसके लिए आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक होना जरुरी है कुछ URL Shortner site जिनकी मदद से आप पैसे कमा सकते है जैसे Linkshrink.net, Adf.ly, short.st, linkbucks.com, आदि |

तो मुझे उम्मीद है आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आप एक ब्लॉगर है और अगर आपके ब्लॉग को adsense से approved नहीं मिला हो तो इन टिप्स को ट्राई कर सकते है |

2 टिप्‍पणियां:

  1. इतने अच्छे आर्टिकल मैंने पहली बार देखे है और मे आप के आर्टिकल को देख कर आपको को फॉलो करता हु आप भी एक बार मेरा अर्तिक्ल देखना ghar baithe paise kaise kamaye

    जवाब देंहटाएं

Blogger द्वारा संचालित.