हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में बताने वाला हूँ Adsense से जुडी एक छोटी सी टिप्स के बारे में की Adsense login email id कैसे change करे जो सुनने में तो छोटी सी बात लगती है लेकिन है बड़े काम की चीज क्योकि अक्सर आपने देखा होगा आपके email id पर इतने सारे मेसेज स्टोर हो जाते है की उन्हें सर्च करना मुश्किल हो जाता है और अगर हमे कोई ऐसा ईमेल हो जो हमारे email id पर आया हो और अगर नहीं मिलता तो हम परेशान हो जाते है |
adsense login email id kaise change kare

लेकिन अब आपको परेशान होने की आवयश्कता नहीं है क्योकीं इस पोस्ट में, मैं आपको बताऊंगा की Adsense login email id kaise change kare? तो चलिए जानते है इस आसान सी टिप्स के बारे में |

Adsense Login Email ID Ko Kaise Change Kare?

एड्सेंस के लॉग इन इमेल आई डी को बदलना बहुत ही आसान है बस आप निचे दिए सिंपल से टिप्स को फॉलो करके ईमेल आई डी बदल सकते है |

Step 1. सबसे पहले अपने adsense account में लॉग इन करें |
Step 2. लॉग इन होने के बाद आपके adsense account का डैशबोर्ड ओपन होगा यहाँ आप setting पर क्लिक करें |
blogger-email-id-change-kaise-kare

Step 3. Setting पर क्लिक करने के बाद Personal Setting पर क्लिक करें | यहाँ आपको आपके ईमेल से रिलेटेड इनफार्मेशन मिलेगी |
1) सबसे पहले Personal setting पर क्लिक करे |
2) अब यहाँ First और Last Name इंटर करे |
3) यहाँ Use a different email को mark कर दें |
4) अब Use a different email को सेलेक्ट करने के बाद आपको नया email id डालनी है |
5) अब लास्ट में Save के आप्शन पर क्लिक कर देना है |
adsense id change kaise kare

Save पर क्लिक करते ही गूगल आपने email id पर वेरिफिकेशन के लिए एक email सेंड करेगा आप उस उस ईमेल को वेरीफाई करे उसके बाद आप नए email id से adsense को login कर पाएंगे |

तो दोस्तों आप इन सिंपल से टिप्स को फॉलो करके अपने Adsense login email id को change कर सकते है मुझे उम्मीद है आपको ये छोटी सी टिप्स से बहुत फायेदा होगा अगर आपको Adsense login email id change करने में कोई भी प्रॉब्लम आती है तो मुझे कमेंट में जरुर बताये अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें | 

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.