दोस्तों ATM Card तो हम सभी यूज़ करते है आपने ATM से अपने Bank Account का बैलेंस भी check किया होगा लेकिन क्या आप जानते है की Mini Statement क्या होता है अपने बैंक अकाउंट की Mini statement कैसे निकालते है अगर आपको नहीं पता Bank mini statement क्या है और ATM से Mini Statement कैसे निकालते है तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़े |

ATM se mini statement kaise nikale

बैंक मिनी स्टेटमेंट क्या है?

मिनी स्टेटमेंट आपके बैंक अकाउंट से जुडी एक छोटी सी जानकारी होती है अगर आप बैंकिंग की भाषा में कहे तो ये आपके बैंक अकाउंट में होने वाले लास्ट 10 transactions की छोटी सी स्टेटमेंट होती है इस मिनी स्टेटमेंट से हमें हमारे बैंक अकाउंट में होने वाले last 10 transactions की mini statement प्राप्त होती है

इस मिनी स्टेटमेंट में वो सभी transactions शामिल होती है जो आपने हालहि में लेन देन किया होता है जैसे – cash deposit, withdraw, check pay or bounce, online payment etc सभी तरह की लास्ट 10 transactions की मिनी स्टेटमेंट देख सकते है |


बैंक मिनी स्टेटमेंट के क्या फायदे है?

बैंक अकाउंट के मिनी स्टेटमेंट से आपको बहुत से फायदे होते है क्यूंकि आपको अपने बैंक अकाउंट में हुए लेनदेन की जानकारी प्रॉपर मिलती रहती है जो इस प्रकार हो सकती है

1. आप तो जानते ही है की अधिकतर बेंको में पासबुक प्रिंट करने वाली मशीन ख़राब मिलती है या बैंक में भीड़ होने के कारण आपकी पासबुक एंट्री नहीं हो पाती तब आप अपने बैंक अकाउंट की मिनी स्टेटमेंट किसी भी ATM से निकल कर अपने चेक बैलेंस को चेक कर सकते है |

2. जब आप किसी पार्टी से चेक लेते है तो अधिकतर मामलो में वो चेक बाउंस हो जाता है तब आप उस पार्टी को ख़बर जरुर करते होंगे की उनके द्वारा दिया गया चेक बाउंस हो गया है तब पार्टी आपसे चेक बाउंस की स्टेटमेंट जरुर मांगते होंगे इस मामले में आप तुरंत ATM से Mini Statement निकलकर दिखा सकते है |

3. बैंक मिनी स्टेटमेंट का एक फायदा ये भी है की आपके बैंक account में हुए recent transactions से अपडेट रहते है |

एटीएम से मिनी स्टेटमेंट कैसे निकालें?

ATM Machine से Mini Statement निकलना बहुत आसान है जिस तरह से आप अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करते है ठीक उसी तरह मिनी स्टेटमेंट निकालने की प्रोसेस होती है आप अपने बैंक अकाउंट की मिनी स्टेटमेंट निकालने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है |
1. Swipe ATM Card: - मिनी स्टेटमेंट निकालने के लिए सबसे पहले आप अपने ATM Card को ATM Machine में Swipe करे |
2. Tap to Mini Statement: - अब आपको ATM स्क्रीन पर बहुत सारे आप्शन दिखेंगे इस आप्शन में से आप Mini Statement के आप्शन पर सेलेक्ट करे |
3. Enter ATM Pin: - अब आपसे आपके ATM का पिन माँगा जायेगा अपना ATM Pin इंटर करे |
4. Select Account Type:-अब आपसे आपका अकाउंट टाइप पूछा जायेगा आपका saving account या Current account जो भी है उसे सेलेक्ट करे |
5. Receive Your Statement: - अब आप अपने बैंक अकाउंट के mini statement की Slip को ATM से निकाल सकते है |

ATM Machine से Mini Statement की slip निकले के बाद आप चेक कर सकते है की आपके अकाउंट में recent में कितनी transactions हुई है |

तो दोस्तों ये थी Mini Statement Kya Hai से जुडी थोड़ी सी जानकारी मुझे उम्मीद है अब आप Mini statement के बारे में जान गए होंगे अगर आपका फिर भी कोई सवाल हो या कोई राय देना चाहते है तो निचे कमेंट्स बॉक्स आपके लिए empty है और अगर आपको ये पोस्ट Useful लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.