1942 के भारत छोड़ो आंदोलनको हम अगस्त क्रांति के नाम से जानते हैं| अगस्त क्रांति आंदोलन की शुरूआत 9 अगस्त 1942 को हुई थी द्वितीय विश्व युद्ध में समर्थन लेने के बावजूद जब अंग्रेज़ भारत को स्वतंत्र करने को तैयार नहीं हुए तो महात्मा गांधी ने भारत छोड़ो आंदोलनके रूप में आजादी की अंतिम जंग का ऐलान कर दिया|

इसकी शुरूआत 8 अगस्त को ही मुम्बई के ग्वालिया टैंक मैदान में हो गई थी, जहाँ गांधी जी ने अंग्रेजो भारत छोड़ो का ऐलान कर दिया था| उसी रात गांधी समेत तमाम बड़े नेताओं की गिरफ्तारी हो गई| अगले दिन 9 अगस्त को देशभर में आंदोलन शुरू हो गया|

9 अगस्त को ही मुम्बई के उसी मैदान में अरुणा आसफ अली ने तिरंगा फहराया, इसलिए 9 अगस्त के दिन को अगस्त क्रांति दिवस के रूप में जाना जाता है| बाद में मुम्बई के ग्वालिया टैंक मैदान का नाम अगस्त क्रांति मैदान रख दिया गया|

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.