आसमान क्या है
ठोस, तरल या गैस?
आप जिस आसमान को
देखते हैं वह बाहरी अंतरिक्ष का एक हिस्सा है| धरती से दिन में
यह नीले रंग का नजर आता है| इसकी वजह है
हमारा वातावरण जिससे टकराकर सूरज की किरणों का नीला रंग फैल जाता है पर यह आसमान
धरती से देखने पर ही नीला लगता है|
किसी अन्य ग्रह
से देखने पर ऐसा ही नहीं दिखेगा, बल्कि आमतौर पर काला नजर आएगा यह ठोस नहीं है, पर इसमें ठोस, तरल और गैसीय पदार्थ प्रचुर मात्रा में मौजूद हैं यह अनंत है दुनिया के बड़े
से बड़े टेलिस्कोप से भी आप इसका बहुत छोटा हिस्सा देख पाएंगे |
क्या ठोस, तरल या गैस है आसमान?
Reviewed by ADMIN
on
July 01, 2019
Rating:
No comments: