इस पोस्ट में बात करने वाले है Chitika के बारे में,  Chitika नए ब्लॉगर के लिए बहुत पोपुलर है Chitika, Google Adsense की ही तरह एक Advertising site है ये Adsense की ही तरह काम करती है ये आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर ads लगाने के per click के हिसाब से पैसे देती है पर Adsense, ब्लॉग या वेबसाइट से कमाई करने का सबसे अच्छी साईट है  |
chitika se paise kaise kamaye

अगर आपका Adsense account अभी तक approved नही हुआ है तो आप chitika के ads अपने ब्लॉग या साईट पर लगा कर अच्छी कमाई कर सकते है इस पोस्ट में मैं आपको Chitika account बनाना सिखाऊंगा जिससे आप ऑनलाइन कमाई कर सके |



Chitika क्या है? ये कैसे काम करती है?

ये तो हम जान चुके है की Chitika एक Advertising site है और बिलकुल Adsense की तरह Ads दिखाने के पैसे देती है जब कोई अपने बिज़नस या वेबसाइट का प्रमोट करना चाहता है तो वो Chitika, Bidvertiser, Popads जैसी साईट को अपने बिज़नस से रिलेटेड Ads हमे अपने ब्लॉग या साईट पर दिखाने का पैसा देती है और Chitika वो Ads हमे अपने ब्लॉग पर दिखाने का कुछ कमीशन देती है Chitika की खास बात ये है की इसका Minimum Payout 10$ है और जो paypal अकाउंट के जरिये आसानी से निकाला जा सकता है तो अब जानते है Chitika पर अकाउंट कैसे क्रिएट किया जाया है |

Chitika पर अकाउंट कैसे बनाये ?

Step 1
1. सबसे पहले आप Chitika की वेबसाइट  www.chitika.com पर जाये और Sign up पर क्लिक करें |
2. यहाँ पर अपनी Email ID इंटर करें और Go बटन पर क्लिक कीजिये |
chitika par acount banaye

3. Go बटन पर क्लिक करते ही आपके ईमेल पर एक मेसेज आयेगा |
4. उस मेसेज में Complete my application का आप्शन होगा उस पर क्लिक करें

Step 2
Complete my application पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपनी सही - सही डिटेल्स भरनी है
chitika kya hai

1. यहाँ अपना नाम लिखे |
2. यहाँ अपना लास्ट नाम लिखे |
3. यहाँ पर अपना यूजर नाम लिखे जैस अपना नाम |
4. यहाँ पर अपने Blog या Website का URL इंटर करें |
5. यहाँ पर 8 words का पासवर्ड इंटर करें जिसमे एक Special Character भी हो जैसे की @2#& |
6. यहाँ उस पासवर्ड को फिर से रिपीट करें |
7. आप जिस country में रहते है वो सेलेक्ट करें |
8. अब लास्ट में submit पर क्लिक करें |

अब आपका Chitika Account Create हो चूका है Chitika अकाउंट को एप्रूव्ड होने में 2 से 3 दिन लग सकते है जब chitika अकाउंट एप्रूव्ड हो जायेगा इसकी जानकारी आपको आपके ईमेल पर मिल जाएगी Chitika Account Approval मिलने के बाद आपको Chitika से Ads Code मिलेगा जिसे आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट में पोस्ट या साइड बार में लगा सकते हो ads codes लगाने के बाद जब कोई भी विसिटोर्स आपके Ads पर क्लिक करेगा तो उससे आपकी इनकम होने लगेगी |

में उम्मीद है इस जानकारी से आपको लाभ मिलेगा आपने अपने Blog या Website के लिए Chitika Account Create कर लिया होगा फिर भी अगर Chitika Account Create करने में कोई प्रॉब्लम आती है तो मुझसे पूछ सकते हो और अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ social media पर जरुर शेयर करें |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.