computer booting kya hai

दोस्तों क्या आप जानते हो की Computer booting या bootable क्या होता है जब आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर डेस्कटॉप का पॉवर स्विच ऑन करते हो तब से लेकर कंप्यूटर सिस्टम में Windows logo आने तक क्या होता है दरअसल कंप्यूटर अपने आप को स्कैन करता है जिसमे न जाने कितने Components कार्य करते है और यह सभी कार्य CPU और BIOS के द्वारा किया जाता है |


Computer booting क्या होता है?

जब हम Computer का स्विच ऑन करते है तब से लेकर मॉनिटर पर पहली डिस्प्ले आने तक जो भी प्रक्रिया होती है उसे ही booting प्रोसेस या Power on self test कहा जाता है यह वे प्रक्रिया है जिसमे कंप्यूटर ऑन होने पर अपने साथ जुड़े हुए कंपोनेंट्स की जाँच करता है जब कंप्यूटर Power on self test की जाँच कर लेता है तब यह विंडोज को लोड करने का कार्य करता है

इसे जिस भी डिवाइस में बूटिंग फाइल मिल जाती है तो तो यह कंप्यूटर में विंडोज लोडिंग करना शुरू कर देता है असल में बूटिंग एक सीक्वेंस होता है जो BIOS Program के द्वारा पहले से ही BIOS में स्टोर रहती है |

BIOS में पहले से ही by default फर्स्ट बूट डिवाइस फ्लॉपी डिस्क ड्राइव होती है जिसे यूजर अपने हिसाब से बूटिंग के लिए अन्य बूट डिवाइस चुन सकता है कंप्यूटर को Hard disk या CD Rom से बूट करा सकता है |

Computer में Windows install करते समय क्या करें?

यदि आपके कंप्यूटर सिस्टम में एक से अधिक हार्ड ड्राइव लगी है तो आपको बायोस में उस ड्राइव को चुनना होगा जिसमे आप विंडो डालना चाहते है BIOS Setting में जाने के लिए आपको कंप्यूटर स्टार्ट होते ही Del, F2, Ctrl+Alt दबाना होगा विंडो इनस्टॉल करते समय आपको ये बाते ध्यान रखनी होगी
1. जब किसी नए कंप्यूटर सिस्टम में विंडोज इनस्टॉल की जाती है तो हमें जिस डिवाइस से विंडोज डालनी होती है उसे फर्स्ट बूट डिवाइस बनाना पड़ता है |
2. अगर हम Pen drive से विंडोज डालते है तो हमें बायोस में जाकर फर्स्ट बूट डिवाइस पेनड्राइव को चुनना होगा नहीं तो कंप्यूटर हार्ड ड्राइव से बूट हो जायेगा |
3. इसी तरह यदि आप CD से Windows डालना चाहते है तो सबसे पहले आपको CDROM को फर्स्ट बूट डिवाइस बनाना होगा

तो अब आप समझ गए होंगे की Computer booting या कंप्यूटर बूटेबल क्या होता है अगर यह पोस्ट आपको हेल्पफुल लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे ताकि उनको भी कंप्यूटर बूटिंग क्या है के बारे जानकारी प्राप्त हो सकें |

Read also
Email me CC or BCC kya hai? 
Binary number system kya hai? 
Computer harddisk kya hota hai? 
Optical disk drive kya hota hai?

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.