Computer Desktop पर hidden या invisible folder कैसे बनाये? दोस्तों कभीकभी हमारे Computer या Laptop पर कुछ ऐसी पर्सनल या प्राइवेट फाइल्स होती है जिसको हम न चाहकर भी किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहते है
Computer desktop par hidden folder kaise banaye

कई बार हमारे Computer को दुसरे लोग भी यूज़ करते है अगर हम अपनी पर्सनल या प्राइवेट फाइल्स को hide या invisible नहीं करेंगे तो उन फाइल्स का चोरी होने का खतरा भी होता है इसलिए यहाँ सबसे जरुरी हो जाता है की हम अपने Computer या Laptop में एक ऐसा Folder बनाये जो hide/invisible हो | 

ताकि कोई भी उस folder को देख न सकें | इसके लिए आप अपनी Private file को Computer desktop पर hide या invisible कर सकते है computer और laptop के desktop पर hidden या invisible folder बनाने के लिए आप हमारे बताये गए टिप्स को फॉलो कर सकते है तो चलिए जानते है computer के desktop पर hidden या invisible folder कैसे बनाते है |


Computer Ke Desktop Par Hidden Folder Kaise Banaye

डेस्कटॉप पर hidden/invisible folder बनाना बहुत ही आसान है बस आप निचे दिए गए टिप्स की मदद से कुछ ही मिनट में computer desktop पर hidden/invisible folder बना सकते है

Step 1
1. सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर के डेस्कटॉप पर right click करें क्लिक करते ही popup window खुलेगीं |
2. अब New पर क्लिक करें |

3. अब New Folder पर क्लिक करें |
make invisible folder

Step 2
1. New Folder क्रिएट होते ही फोल्डर को Rename करें |
2. Rename करने के लिए आप Alt+0160 टाइप करें एक बात ध्यान रखें की टाइप करते समय नंबर दिखाई नहीं देगा जब आप नंबर टाइप कर देंगे तो आपका फोल्डर unnamed हो जायेगा |
computer-hidden-folder-kaise-banaye

Step 3
1. अब उस folder पर right click करें |
2. अब सबसे निचे properties पर क्लिक करें |
files-ko-permanently-hide-kaise-kare

Step 4
1. अब राईट में आपको Customize दिखाई देगा उस पर क्लिक करें |
2. अब Change Icon के आप्शन पर क्लिक कर दें |
invisible-folder-create-kare

Step 5
1. Change Icon पर क्लिक करते ही आपके सामने बहुत सारे Folder Icon आ जायेंगे अब इसमें तीन फोल्डर ऐसे होंगे जो invisible है उनमे से किसी भी folder icon को सेलेक्ट करें |
2. अब Ok पर क्लिक करने के बाद Apply button पर क्लिक कर दें और OK पर क्लिक करे दें |
Desktop par invisible ya hidden folder kaise banaye

फाइनली आपका folder आपके computer desktop पर hide/invisible हो गया है अब आप इस फोल्डर में अपने personal या private files को रख सकते है |

तो दोस्तों इस तरह से आप अपने Computer या Laptop में hidden/invisible folder create कर सकते है में उम्मीद करता हूँ की अब आपने अपने computer desktop पर hidden folder बना लिया होगा अगर इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी सवाल हो तो आप मुझे कमेंट्स में बता सकते है साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल नेटवर्किंग पर जरुर शेयर करे ताकि वो भी Computer में hidden folder बनाकर अपने पर्सनल डाक्यूमेंट्स और डाटा को सिक्योर कर सकें |  

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.