आप अपने कंप्यूटर में Windows 10 Operating System जरुर इस्तेमाल करते होंगे लेकिन क्या आप जानते है हम Windows 10 में जो भी Activity करते है वो सभी रिकॉर्ड होता रहता है Windows 10 में एक आप्शन होता है जिससे आप एप्लीकेशन, सेटिंग्स और सर्च हिस्ट्री जैसे रिकॉर्ड को क्लियर कर सकते है जब आप अपने विंडोज कंप्यूटर में कोई भी एक्टिविटी करते है तो भविष्य में आपके द्वारा लॉग इन किए गए डाटा को विंडोज 10 कलेक्ट करता है |
Computer me device search history clear kaise kare

यह सुविधा कभी कभी आपके लिए ख़तरा भी पैदा कर सकती है क्योकि आपके द्वारा किया गया सभी टास्क विंडोज 10 कलेक्ट करता है लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योकि माइक्रोसॉफ्ट ने एक ऐसा फीचर भी दिया है जिससे आप अपने Windows Computer से सभी तरह की हिस्ट्री मिटा सकते है जो चलिए जानते है Windows 10 Computer में My Device History Clear कैसे करते है


Windows 10 Me Device Search History Clear Kaise Kare

यदि आप अपने विंडोज 10 कंप्यूटर से डिवाइस एक्टिविटी को हटाना चाहते है तो आप सेटिंग का उपयोग करके अपने एक्टिविटी हिस्ट्री को विंडोज 10 पर आसानी से डिसएबल और क्लियर कर सकते है डिवाइस हिस्ट्री क्लियर करने के लिए नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो करें |

1. सबसे पहले विंडोज सेटिंग को ओपन करें इसके लिए अपने कीबोर्ड से एक साथ Win + I प्रेस करें और सेटिंग ओपन होने पर Cortana को चूस करें |
Laptop Me Device Search History Clear Kaise Kare

2. अब एक विंडोज ओपन होगी इसमें आपको लेफ्ट साइड में Permissions & History पर क्लिक करना है और उसके राईट साइड में आपको Clear my device history दिखाई देगी उसपर क्लिक करके हिस्ट्री को क्लियर कर लें |
Computer Me Device Search History Clear Kaise Kare

Clear my device history पर क्लिक करने के बाद आपके विंडोज 10 कंप्यूटर से सभी तरह की सर्च हिस्ट्री डिलीट हो जाएगी जिसमे आपके द्वारा कनेक्ट किये गए डिवाइस भी शामिल है |

तो दोस्तों इस सिंपल से टिप्स को फॉलो करके आप अपने Windows 10 Computer से My Device History को Clear कर सकते है यदि आपको कंप्यूटर टिप्स और ट्रिक्स के बारे में कुछ भी पूछना हो तो आप हमें कमेंट्स में बता सकते है साथ ही इसी तरह की कंप्यूटर टिप्स की नोटिफिकेशन पाने के लिए हमारे न्यूज़लैटर को अभी सब्सक्राइब करें |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.