दोस्तों हम अपनी आवश्कता के अनुसार Computer में File और folder को hide करते है ताकि हमारे कंप्यूटर सिस्टम से जरुरी डाटा से कोई भी छेड़छाड़ न कर सकें और हमारी files सुरक्षित रहे हमारे कंप्यूटर में कुछ फाइल्स ऐसी होती है जो पहले से Hide होती है और कुछ फाइलों को हम मैन्युअली हाईड करते है ताकि कोई उसे देख न सकें |

computer me hidden file show kaise kare

कभी कभी हम कुछ फाइलों को हर किसी के साथ दिखाना नहीं चाहते है, इसलिए हम इसे छिपाते है लेकिन क्या आप जानते है की hide की हुई files को Windows 10 में कैसे Show करते है जिससे आप Computer पर hidden file को show कर सकते है | तो चलिए जनता है Computer में Hidden file और folder को Show कैसे करते है |


Windows 10 Me Hidden File Show Kaise Kare

विंडोज 10 में छिपी हुई फाइल्स को दिखने के कई तरीके है आप अपने अनुसार छुपी हुई फाइल्स को देख सकते है कंप्यूटर में छिपी हुई फाइल्स को देखने के लिए आप नीचे दिए गए मेथड को फॉलो कर सकते है |

Method 1. Hidden files, File Explorer द्वारा show करे
1. विंडोज 10 में हिडन फाइल को देखने के लिए सबसे पहले My Computer ओपन करें या फिर सर्च में जाये और File Explorer ओपन करे |
computer me hide file show kaise kare

2. अब नीचे दिए गए इमेज के अनुसार View आइकॉन पर क्लिक करे और उसके बाद Hidden Items को चेक कर दें जिससे आप आप हिडन फाइल्स देख पाएंगे |
computer me hidden files kaise dekhe


Method 2. Hidden Files, Control Panel के द्वारा show करे
1. सबसे पहले Win + X बटन प्रेस करे और और नेविगेशन मेनू में Control panel पर क्लिक करे |

2. कण्ट्रोल पैनल पर पहुचने के बाद View by में Large icons सेलेक्ट करे अब आपको File Explorer Options दिखाई देगा इसे ओपन कर लें |
hidden files show kaise kare

3. File Explorer Options ओपन होने के बाद View पर क्लिक करें और “Show hidden files, folder, and drive” को चेक कर दें |
computer or laptop me hidden file kaise dekhe

इस तरह से आप अपने computer में hide की गई file को show कर सकते है

अगर आप computer में file or folder completely hide करना चाहते है तो इसके लिए भी मैंने दूसरी पोस्ट कंप्यूटर में फोल्डर कोकम्प्लीटली हाईड कैसे करेलिखी है जिससे आप command prompt use करके file को completely hide कर सकते है |

मुझे उम्मीद है अब आप जान गए होंगे की Computer पर hidden file कैसे show करते है अगर आपको इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई भी परेशानी आती है तो हमें कमेंट में अवश्य बताये साथ ही इसी तरह की पोस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे वेबसाइट के न्यूज़लैटर को सब्सक्राइब करे |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.