computer me hard disk partition kaise kare

Hard Disk Kya Hai Hard Disk Partition Kaise Karte Hai : दोस्तों जब हम नया Computer या Laptop खरीदते है तो उसने हमें by default एक ही Drive मिलती है जो की C Drive होती है और C Drive एक ऐसी स्टोरेज है जहा हम अपना सारा डाटा सेव नहीं कर सकते क्योकि अगर C Drive corrupt होती है तो हमारा डाटा नष्ट हो जाता है ऐसे में Hard Disk Partition करना बहुत जरुरी हो जाता है ताकि हम अपने जरुरी डाटा को अन्य ड्राइव लोकेशन पर सेव कर सकें | आज की इस पोस्ट में हम सीखेंगे की Computer या Laptop में Hard Disk Partition कैसे करते है और Hard Disk Partition क्या है? 


कंप्यूटर में हार्डडिस्क पार्टीशन क्या होता है?

हार्डडिस्क पार्टीशन को समझने से पहले Hard Disk क्या है यह जान लेते है Hard disk किसी कंप्यूटर या लैपटॉप का एक महत्वपूर्ण पार्ट है जिसका इस्तेमाल जरुरी डाटा को कंप्यूटर में स्टोर करने के लिए किया जाता है जब हम कंप्यूटर में विंडोज इनस्टॉल करते है तो C Drive हमें by डिफ़ॉल्ट मिलती है ऐसे में जब आपको कोई भी डाटा सेव करते है तो वो सीधे C Drive में सेव होती है और C ड्राइव में हमारे सभी सॉफ्टवेर और विंडोज इनस्टॉल होती ऐसे में यदि आपके कंप्यूटर में कोई भी खराबी आती है तो C ड्राइव का में पड़ा डाटा को रिकवर करना मुस्किल हो जाता है ऐसे में हमें अन्य ड्राइव (D, E,....Z ड्राइव ETC) की आवश्कता होती है |

ऐसे में हम Hard Disk का Partition करते है यहाँ पार्टीशन का मतलब है हार्ड डिस्क को कई भागो में बाटना हार्ड डिस्क पार्टीशन से आपको यह फायेदा होगा की आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप ड्राइव का पार्टीशन करके डाटा को अलग अलग जगहों पर स्टोर कर सकते है तो अब आप समझ गए होंगे की Hard Disk Partition क्या है तो चलिए जानते है हम कंप्यूटर या लैपटॉप में हार्ड डिस्क पार्टीशन कैसे कर सकते है


Computer या Laptop में Hard Disk Partition कैसे करे?

Hard Disk Partition करने के लिए किसी भी सॉफ्टवेर के आवश्यकता नहीं है हार्डडिस्क पार्टीशन करने के लिए निचे दिए गए टिप्स को फॉलो करें

1. सबसे पहले My Computer पर राईट क्लिक करे और Manage बटन पर क्लिक करे |
hard-disk-partition-hindi

2. अब Disk Management पर डबल क्लिक करे |
harddisk partition kya hai

3. अब आपको जिस ड्राइव का पार्टीशन करना है उस पर राईट क्लिक करके Shrink Volume बटन पर क्लिक करें |
hard-disk-partition-tips

4. Shrink Volume पर क्लिक करते ही आपसे पूछा जायेगा की आपको हार्डडिस्क में कितना भाग अलग करना है मतलब आप जो ड्राइव पार्टीशन करना चाहते है वो कितना GB का होगा | यानि के 1024MB = 1GB अगर आपको 20GB की ड्राइव बनानी है तो 200480 अमाउंट डालना है उसके बाद Shrink बटन पर क्लिक करें |
hard-disk create kare

5. Shrink पर क्लिक करते ही Unallocated नाम से एक ड्राइव बन जाएगी आपको उस पर राईट क्लिक करना है और फिर New Simple Volume पर क्लिक करें |

6. अब एक डायलॉग बॉक्स ओपन होगा अब आपको जितनी बार Next आये बस क्लिक करते जाना है जब तक Finish का आप्शन न आ जाये Finish पर क्लिक करते ही आप नयी ड्राइव बन जाएगी |
PC me hard disk partition kaise kare

अब अपने Computer या Laptop में My Computer पर जाकर देखे आपके द्वारा क्रिएट किया गया Hard Disk Partition बनकर तैयार है तो इस तरह से आप अपने Computer और Laptop में Hard Disk Partitionकर सकते है यदि आपको Computer me Hard disk partition करने में कोई भी परेशानी होती है तो कमेंट्स में जरुर बताये |

1 टिप्पणी:

Blogger द्वारा संचालित.