एक कंप्यूटर यूजर के लिए पासवर्ड बहत महत्वपूर्ण होता है यदि आपका कंप्यूटर आपके घर, ऑफिस या किसी जगह में है और आप वहाँ नहीं है तो आपको जरुर जानना चाहिए की आपके Computer में Password या Lock कैसे लगाते है ताकि कोई आपका कंप्यूटर का उपयोग न करें और आपके Computer का data और Personal files सुरक्षित रहें
computer me password kaise lagaye

आप अपने कंप्यूटर को अन्य यूजर से सुरक्षित रखने के लिए Strong Password set कर सकते है एक स्ट्रोंग पासवर्ड सेट करने के लिए अपने पासवर्ड में संख्या, अक्षर और स्पेशल कैरक्टर को शामिल करें |


Computer Me Password Kaisa Hona Chahiye

सभी यूजर्स की अपनी अपनी राय होती है आप विंडोज कंप्यूटर में स्ट्रोंग पासवर्ड सेट करने के लिए नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो कर सकते है |

1. कंप्यूटर में पासवर्ड की लेंथ कम से कम 12 डिजिट में होनी चाहिए |
2. पासवर्ड के तौर पर आप एक वाक्य (Sentence) का उपयोग करें |
3. पासवर्ड में वाक्यों और नंबर के साथ साथ स्पेशल करैक्टर (@#$%) का उपयोग अवश्य करें |
4. पासवर्ड में अपना नाम या कंपनी का नाम कभी शामिल न करें |
5. कंप्यूटर में कभी भी एक जैसा पासवर्ड कभी न डालें जैसे फेसबुक, जीमेल आदि |

Computer Me Password Ya Lock Kaise Lagaye

विंडोज कंप्यूटर में यूजर पासवर्ड या लॉक लगाना बहुत आसान है आप नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो करके अपने Windows 10 कंप्यूटर में user password लगा सकते है |
1. सबसे पहले My Computer पर राईट क्लिक करें और Manage को क्लिक करके ओपन करें |
Computer-me-user-password-kaise-lagaye

2. Computer Management ओपन होने के बाद Local Users and Groups पर डबल क्लिक करें |
3. अब Local Users and Groups के अंदर Users पर क्लिक करें |
4. अब अपने कंप्यूटर के user (hp) पर राईट क्लिक करें और Set Password... पर क्लिक करें |
computer me password lagane ka tarika

5. अब Proceed बटन पर क्लिक करें |
Windows-compute-me-user-password

6. अब एक स्ट्रोंग पासवर्ड इंटर करें और OK पर क्लिक करें |
laptop me password kaise lagaye

7. अब एक मेसेज आएगा की आपका पासवर्ड सेट हो चूका है OK बटन पर क्लिक कर दें |
How-to-set-user-password-in-computer

तो इस तरह से आप अपने Computer में Password या Lock Set कर सकते है ताकि आपका डाटा और पर्सनल फाइलें सुरक्षित रह सकें |

हम आशा करते है आपको यह पोस्ट कंप्यूटर (Computer) और लैपटॉप (Laptop) सिस्टम में पासवर्ड (Password) कैसे लगाये? पसंद आई होगी यदि यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी है तो प्लीज इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल नेटवर्किंग पर जरुर शेयर करें अगर आपको Windows में User Password Set करने में कोई भी दिक्कत आती है तो हमें कमेंट्स में अवश्य बताएं |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.