Computer या Laptop में Software Program Install कैसे करे? Computer या Laptop में किसी भी Software Program की Installation प्रकिया बहुत ही साधारण है परन्तु फिर भी बहुत से Computer User ऐसे है जिन्हें Computer में Application इनस्टॉल करना बिलकुल भी नहीं आता है |
computer me software install kaise kare

हम सब जानते है की बिना Software के Computer और Laptop में कोई भी कार्य नहीं किया जा सकता software computer की आत्मा होती है और सभी कार्य सॉफ्टवेयर के जरिये ही होते है Software के द्वारा ही आप कंप्यूटर में Games, movies, editing आदि कार्य कर सकते है आज हम इस पोस्ट में सीखेंगे की Computer या Laptop में किसी भी Computer Software Programको कैसे Install किया जाता है |


Computer में Software Program Install कैसे करें?

कंप्यूटर या लैपटॉप में हम मुख्य दो रूप से सॉफ्टवेयर प्रोग्राम इनस्टॉल करते है
A) CD/DVD या Pan Drive के जरिये Software Install करना
B) Internet के जरिये Software Install करना

A) CD/DVD या Pan Drive के जरिये Software Install करने का तरीका
1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर को ऑन कीजिये और जिस सॉफ्टवेर को आप अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करना चाहते है उस सॉफ्टवेर की CD/DVD को CD या DVD Writer में डालें या Pan drive (पैन ड्राइव को यूएसबी में लगाये)

2. थोडा इंतेजार करने के बाद आपके कंप्यूटर पर एक पॉपअप डायलॉग ओपन होगा जिसमे सॉफ्टवेर को Auto Run करने के लिए कहा जायेगा आप अपने हिसाब से भी किसी भी आप्शन को चुन सकते है जैसे मैंने Open folder to view files के आप्शन को चुना है इसी फोल्डर में सभी सॉफ्टवेर (data) होता है |
laptop me software kaise dale

3. डाटा ओपन होने पर उस पर डबल क्लिक करके इनस्टॉल करना है एक बार सॉफ्टवेर इंस्टालेशन शुरू होने के बाद Next... पर क्लिक करना है जब तक Finish नहीं आ जाता |

B) Internet के जरिये Software Program Install करने का तरीका
1. सबसे पहले आपको जिस भी Software Program की आवश्कता है उसे Internet के जरिये डाउनलोड कर लीजिये Top 10 Computer Software download करने की वेबसाइट |

2. सॉफ्टवेयर डाउनलोड होने के बाद उसके उपर डबल क्लिक कीजिये या राईट क्लिक करके Run as administrator पर क्लिक कीजिये |
computer me software kaise dale

3. अब एक पॉपअप डायलॉग बॉक्स ओपन होगा Yes पर क्लिक कर दीजिये |

4. Yes पर क्लिक करते ही Software Install होना शुरू हो जायेगा एक बार सॉफ्टवेर इंस्टालेशन शुरू होने के बाद Next... पर क्लिक करना है जब तक Finish नहीं आ जाता |
software install kaise kare computer me

हम आशा करते है अब आपको अपने Computer या Laptop में Software Program Install करने में कोई भी परेशानी नहीं आएगी इसी तरह की Computer Tips पाने के लिए हमारे वेबसाइट के न्यूज़लैटर को आज ही सब्सक्राइब करें |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.