आप Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम अवश्य इस्तेमाल करते होंगें क्या आप जानते है की Windows 10 में Screen Saver Setting कैसे बदलते है आपने इस फीचर का यूज़ Windows xp, 7 और Windows Vista में जरुर किया होगा हम सब जानते है की स्क्रीन सेवर हमारे आँखों को बचाने का अच्छा तरीका है जब हम इसे लॉक किये बिना चले जाते है तो कुछ समय बाद स्क्रीन अपने आप लॉक हो जाती है |

screen saver setting change kaise kare

यह एक अच्छा विकल्प है जब आप आस पास नहीं होते है तो यह न केवल हमारे काम को छुपाता है बल्कि अतिरिक्त परत भी जोड़ता है ताकि पासवर्ड डालने पर ही सिस्टम अनलॉक हो सकें | इस पोस्ट में हम जानेंगे की Windows 10 में Screen Saver Setting Change कैसे करते है |


Windows 10 Me Screen Saver Setting Change Kaise Kare

विंडोज 10 क्रिएटर अपडेट के बाद माइक्रोसॉफ्ट ने इसमें स्क्रीन सेवर सेटिंग्स दिया है आप अपने कंप्यूटर में विंडोज 10 अपडेट के साथ इस फीचर को यूज़ करे सकते है अपने विंडोज 10 में स्क्रीन सेवर को बदलने के लिए निचे दिए गए टिप्स को फॉलो करें |

1. सबसे पहले राईट क्लिक करें और Personalize पर क्लिक करें |
Windows-taskbar-hide-kaise-kare

2. अब सेटिंग में Lock screen पर जाये और राईट साइड में स्क्रॉल करके निचे आये और Screen saver settings पर क्लिक करें |
computer-me-screen-saver-kaise-badle

3. अब Screen saver settings डायलॉग बॉक्स ओपन होगा यहाँ आप अपने हिसाब से स्क्रीन सेवर की सेटिंग कर सकते है |
windows-10-screen-saver-setting-change

Tips:-
1. Preview बटन पर क्लिक करके आप देख सकते है की आपने क्या सेटअप किया है |
2. यदि आप आपने लोकल यूजर अकाउंट में पासवर्ड सेट किया है तो आप On screen, display logon screen वाले बॉक्स को चेक कर दें | ताकि आपके द्वारा कंप्यूटर छोड़ने पर सिस्टम अपने आप लॉक हो जाये |

तो दोस्तों में आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी यदि आप कंप्यूटर टिप्स या ब्लॉग्गिंग से सम्बन्धित और अधिक जानना चाहते है तो हमारे वेबसाइट के साथ जुड़ सकते है यहाँ हम रोजाना एक या दो पोस्ट शेयर करते है यदि आपको इस पोस्ट Computer में Screen saver कैसे setting कैसे करें से सम्बन्धित कोई भी परेशानी आती है तो हमें कमेंट्स में जरुर बताये |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.