CPC, CPM, CTR, CPA और RPM क्या है और इनकी फुल फॉर्म क्या होती है और ये कैसे कैलकुलेट किया जाता है अगर आपकी कोई website या blog है तो आप किसी न किसी ad network को जरुर इस्तेमाल करते होंगे लेकिन क्या आपको पता है ये Ad network sites कैसे काम करती है सभी Ad network की कुछ basic terms होती है जैसे CPC, CPM, CTR, CPA और RPM आदि |

CPC, CPM, CTR, CPA, RPM Full Form

अगर आप इन terms को अच्छे से जान गए तो आप अपने website पर अलग अलग ad network के ads लगाकर आसानी से समझ सकते है की कोनसा ad network best है और अच्छी कमाई करने की बेस्ट online ad network site है | इसके लिए आपको इनकी terms को जानना बहुत जरुरी है तभी आप इन ad network से अच्छी इनकम कर पाएंगे तो चलिए इनके बारे में समझते है |

CPC, CPM, CTR, CPA और RPM क्या है?

अगर आपकी कोई वेबसाइट है तो आप किसी न किसी ad network को जरुर यूज़ करते होंगे यहाँ हम आपको online advertisement के सभी terms के बारे में स्टेप बाए स्टेप बताएँगे
1. CPC
2. CPM
3. CTR
4. CPA
5. RPM


सीपीसी (CPC) क्या होता है?
CPC यानी Cost per Click यह सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाला advertising terms है इस टर्म्स के अनुसार जब कोई विजिटर ads पर क्लिक करता है तो per click के हिसाब से pay किया जाता है CPC, Keywords पर निर्भर करता है कुछ keywords पर high rate मिलते है जिन्हें high cpc कहा जाता है इसी तरह जिन keywords पर per click के पैसे कम होते है उन्हें low cpc कहा जाता है |

CPC का Rate $51 भी हो सकता है और 0.05 भी हो सकता है CPC rate किसी country पर भी निर्भर करता है मतलब ads पर क्लिक किस देश से हुआ है अगर इंडिया से क्लिक हुआ है तो अधिकतम CPC 0.70 तक जा सकता है और अगर अमेरिका से क्लिक हुआ है तो अधिकतम CPC $70 तक जा सकता है |

CPC कैलकुलेट करने का फार्मूला
CPC = Advertiser ki total cost/number of click

सीपीएम (CPM) क्या है?
CPM यानि की Cost per mile इसे cost per thousand के नाम से भी जाना जाता है | CPM ads को चलाने वाले advertiser प्रति 1000 इम्प्रैशन ads का एक रेट तय करते है और जब उनके ads दिखाए जाते है और विजिटर द्वारा देखे जाते है तो आपको उसका लाभ आपके होने वाली कमाई पर दिखता है उदाहरण के लिए मान लीजिये आपके ads का टोटल cost $100 है और आपके ads पर 20000 impression आता है तो हम इसमें 1000 से भाग(Divide) देंगे और जो आएगा उसे totol cost से भाग(Devide) देते है |

20000/1000 = 20 (total impression/1000 = bidding cost)
100/20 = 5 (total cost/bidding cost = cpm)
यहाँ पर 5 आपका CPM है |

CPM कैलकुलेट करने का फार्मूला 
CPM = total cost/(Total Impression/1000)

ये advertiser केवल देखे गए impression के लिए ही pay करते है मतलब कोई भी ads तब तक देखा गया माना जाता है जब तक उसका कम से कम 50% भाग स्क्रीन पर चला हो या देखा गया हो जो की नार्मल 1 सेकंड का होता है |

सीटीआर (CTR) क्या है?
CTR यानी की Click through rate. CTR यह दर्शाती है की विज्ञापन को देखने वाले कुल कितने लोगो ने उस विज्ञापन को देखा और उस पर क्लिक किया ये उसके परसेंटेज को बताता है उदाहरण के लिए मान लीजिये आपके कुल विज्ञापन को 1000 लोगो ने देखा और उनमे से सिर्फ 5 लोगो ने उस विज्ञापन पर क्लिक किया तो आपकी CTR 0.5 होगी | मतलब CTR उसका परसेंटेज रेट होता है |

CTR कैलकुलेट करने का फार्मूला
CTR = Number of Click/Number of Impression×100

सीपीए (CPA) क्या है?
CPA यानि की Cost per action. इसे cost per conversion भी कहा जाता है इसका अधिकतर इस्तेमाल affiliate marketing में किया जाता है इसमें एडवरटाइजर अपने पब्लिशर को तभी पेमेंट करती है जब उसके ads से कोई सेल करवाता है उदाहरण के लिए अगर कोई पब्लिशर किसी भी affiliate marketing के product को सेल करवाते है तो इसका पब्लिशर को कमीशन मिलता है तो इस प्रक्रिया को CPA (cost per action) कहा जाता है |

आरपीएम (RPM) क्या है?
RPM यानी की Round per mile. इसे Page RPM भी कहा जाता है | RPM, CTR और CPC पर निर्भर करती है RPM का मतलब है की आपने अपने ब्लॉग से 1000 page view से कितने पैसे कमाए है अगर आपके ब्लॉग पर 2000 page view पर $10 की कमाई हुई है और आपके impression 5000 होगी तो आपके ब्लॉग का RPM $2 होगा |

RPM कैलकुलेट करने का फार्मूला
RPM = (Estimate Earning/Ad Impression) ×1000

अब आप समझ गए होंगे की CPC, CPM, CTR, CPA और RPM की फुल फॉर्म क्या होती है अब आपको ad network के इन टर्म्स को समझने आसानी होगी अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो इस अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.