अंग्रेजी के DATA का मतलब होता है ऐसे तथ्य या आँकड़े, जिनके सहारे निष्कर्ष निकाले जा सकते हैं | आमतौर पर हम इस शब्द का इस्तेमाल एकवचन के रूप में करते हैं, पर यह लैटिन का बहुवचन शब्द है, जिसका एकवचन Datum होता है |

लैटिन व्याकरण को मानने वाले बुज़ुर्ग लोग इसका प्रयोग सिर्फ बहुवचन में करते हैं | नए प्रयोग में यह शब्द एकवचन के तौर पर भी इस्तेमाल होता है | सही है These data are new, जबकि अब बड़ी संख्या में लोग कहते हैं This data is new | सन 1954 में कम्प्यूटर के इस्तेमाल के साथ एक नया शब्द बना डेटा प्रोसेसिंग |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.