DMCA Protection Kya hai? Blog Website Me Kaise Add Kare : हर ब्लॉगर के लिए उसका ब्लॉग बहुत मायने रखता है यदि आप मेहनत करके आर्टिकल लिखते है और कोई आपके उस आर्टिकल को कॉपी करके अपने ब्लॉग में पब्लिश कर देता है तो हमें बहुत दुःख होता है मेहनत आपकी होती है तो क्रेडिट कोई और ले जाता है |


Blogger Blog me DMCA Protection Kaise Lagaye

दोस्तों हम अपने blog में content को protect करने के लिए क्या कुछ नहीं करते है ब्लॉग में तरह तरह के plugin और Widget यूज़ करते है ताकि हमारी पोस्ट को कोई चोरी न कर सकें पर फिर भी हमारे ब्लॉग का कंटेंट चोरी हो जाता है लेकिन आप DMCA की मदद से अपने ब्लॉग के कंटेंट को काफी हद तक Protect कर सकते है |



अब आप सोच रहें होंगे की DMCA Kya Hai ये हमारे Blog को Protect कैसे करता है DMCA Protection से हमारे Blog को क्या Fayda होगा | इन सभी बातों को हम इस पोस्ट में डिटेल्स में जानेंगे और ये भी जानेंगे की DMCA Protection Blog Website में कैसे Add करते है |

DMCA Protection क्या होता है?

DMCA का पूरा नाम फार्म डिजिटल मिल्लेंन्नियम कॉपीराइट एक्ट है इसकी शुरुआत अक्टूबर 1998 में बिल क्लिंटन राष्ट्रपति ने लागू किया था ताकि कोई भी दूसरा व्यक्ति आपकी चीज को चोरी न कर सकें यदि वो ऐसा करता है तो आप उसके ख़िलाफ़ एक्शन ले सकते है

DMCA की मदद से हम अपनी किसी भी चीज के ऑनलाइन चोरी होने पर कंप्लेंट कर सकते है उदाहरण के लिए यदि आपके ब्लॉग का पोस्ट, आपके द्वारा खुद से बनाया गया म्यूजिक विडियो या इमेज को चोरी करता है तो ऐसे में आप DMCA में फाइल कंप्लेंट करके उस Content को डिलीट या रिमूव करवा सकते है |

DMCA Protection ब्लॉगर में लगाने के फ़ायदे?

आज के समय में कॉपी पेस्ट बहुत अधिक बढ़ गया है यदि आप एक ब्लॉगर है तो DMCA Protection Add करने से आपके ब्लॉग को बहुत से फायदे होगें जो निम्न प्रकार से हो सकते है |
1. यदि आप ब्लॉग में DMCA प्रोटेक्शन ऐड करते है तो आपके ब्लॉग से कॉपी पेस्ट की सम्भावना बहुत कम होगी |
2. यदि आपके ब्लॉग से कोई भी व्यक्ति कंटेंट या पोस्ट चोरी करता है तो आप उसके खिलाफ रिपोर्ट कर सकते है |
3. आपका ब्लॉग DMCA से सर्टिफाइड हो जायेगा जिससे आपके ब्लॉग को DMCA Protection की तरफ से एक सर्टिफिकेट मिलता है |

DMCA Protection ब्लॉगर में कैसे लगायें?

ब्लॉग में DMCA प्रोटेक्शन लगाना बहुत आसान है DMCA हमें Free और Paid सर्विस प्रोवाइड करती है जिसे आप अपने ब्लॉग में इस्तेमाल कर सकते है यहाँ हम ब्लॉग में Free सर्विस को सेटअप कर रहे है यदि आप भी अपने ब्लॉग में DMCA Protection के Free service को सेटअप करना चाहते है तो हमारे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें |
1. सबसे पहले DMCA की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये और Signup बटन पर क्लिक करें |
dmca-kya-hai-kaise-use-kare

2. Signup करने के बाद आपके ईमेल पर यूजरनेम और पासवर्ड आया होगा अब उस यूजरनेम और पासवर्ड से DMCA साईट पर लॉग इन करें |
3. अब अपने पसंद का आइकॉन सेलेक्ट करें |
Blog me DMCA add kare

आइकॉन सेलेक्ट करने के बाद राईट साइड में code दिख रहा होगा यह Code आपको अपने ब्लॉग में लगाना है तो इसे Copy कर लीजिये |

Blogger Me DMCA Protection Code Add Kaise Kare

यदि आप ब्लागस्पाट ब्लॉग इस्तेमाल कर रहे है तो DMCA को ऐड करने के लिए सबसे पहले Blogger Dashboard में जाये और फिर Layout >> Add a gadget >> Html/Java script को सेलेक्ट कर लें | अब जो Code आपने Copy लिया था उस Code को इसमें Paste करें और Save करके Save Arrangement के आप्शन पर क्लिक करें |


और यदि आपका ब्लॉग वर्डप्रेस पर है तो WordPress Dashboard >> Appearance >> Widgets सेलेक्ट करे अब जो कोड कॉपी किया था उस कॉड को इमसे Paste करके Saved पर क्लिक कर दें |

इस तरह से आप अपने Blog में DMCA Protection Add कर सकते है ये प्रोसेस बहुत ही आसान है Blog में DMCA Protection Setup करने के बाद यदि कोई आपके ब्लॉग से Content चोरी करता है तो आप उसके खिलाफ़ रिपोर्ट कर सकते है |



तो दोस्तों ये थी कुछ जानकारी जिसकी मदद से आप अपने Blog Website पर DMCA Protection Add कर सकते है मैं आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट DMCA Kya Hai Blog Me Kaise Add Kare पसंद आई होगी यदि आप इसी तरह की और भी पोस्ट पड़ना चाहते है तो हमारी वेबसाइट के साथ जुड़े रहें |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.