Godaddy domain name ko renewal kaise kare की पूरी जानकारी हिंदी में: आज के इस पोस्ट में मैं आपको Godaddy domain name को renew कैसे करते है के बारे में बताने वाला हूँ दोस्तों यदि आपका Godaddy domain name expire होने वाला है या हो चूका है तो ये पोस्ट आपके काम आ सकती है |
Godaddy Domain Renewal Kaise Kare

दोस्तों हम जल्दीबाजी में डोमेन नाम एक साल के लिए खरीदते लेते है लेकिन ये एक साल कब खत्म हो जाता है पता ही नहीं चलता आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ होगा हम जितने भी समय के लिए डोमेन नाम खरीदते है उतना समय पूरा होने पर वह डोमेन नाम expire हो जाता है जिसके बाद वेबसाइट ओपन नही होती इसलिए डोमेन नाम एक्सपायर होने से पहले renewalकरना बहुत जरुरी है | तो चलिए जानते है Goddady domain को कैसे renew करते है |


Godaddy Domain Renewal Kaise Kare

Godaddy डोमेन नेम को रिन्यूअल करने के लिए नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो कर सकते है
1. सबसे पहले Godaddy की वेबसाइट पर जाये और sign in कर लें |

2. Sign in करते ही आपकी डिटेल्स दिखाई देगी आपको Renewals & Billing पर क्लिक करना है |
Click on renewals and billing

3. अब अपने डोमेन नेम पर टिक्क करे जिसे आप रिन्यूअल करना चाहते है और Continue to Cart पर क्लिक कर दें |
domain renew in hindi

4. अब एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको डोमेन इयर और पमेंट मेथड सेलेक्ट करना है |
goddady domain renewal kaise kare

5. यदि आपके पास कोई promo code है तो Have a promo code? पर क्लिक करके कोड ऐड कर लें | ताकि आपको कुछ डिस्काउंट मिल सकें और अब Complete Purchase पर क्लिक कर दें |
domain name renewal karne ki process

6. अब आप जिस मेथड से पेमेंट करना चाहते है उसे सेलेक्ट कीजिये और Make Payment पर क्लिक कर दीजिये |
domain renew process hindi

तो दोस्तों इस तरह से आप Goddady domain को renewal कर सकते है और अपने domain को Expire होने से रोक सकते है ये प्रोसेस बहुत ही आसान है में आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट अच्छे से समझ में आ गया होगा अगर आपका Goddady domain name renew kaise karte hai से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते है |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.