E-mail Signature क्या होता है जब भी हम अपने परिचितों को या नए मिलने वाले दोस्तों को कोई ईमेल भेजते हैं तो अंत मैं आप अपना नाम या पता लिखना नहीं भूलते लेकिन जब आप किसी विशेष पोस्ट पर होते हैं या भी किसी कंपनी के लिए काम करते हैं तो ये भी जोड़ देते हैं |

ताकि लोग आपको जाने इस प्रकार बार बार लिखने मैं आपको टाइम लगता है और spelling mistakes के लिए शर्मिंदा होना पड़ता है अलग से इसलिए अच्छा है की आप अपना एक Email सिग्नेचर तैयार करें! ईमेल सिग्नेचर आपकी हर mail के साथ जुड़ जायेगा आपको बार बार उसे टाइप नहीं करना पड़ेगा है ना आसान ?

ईमेल सिग्नेचर मैं क्या-क्या आता है?

आपका नाम , कंपनी का नाम, आपका फ़ोन नंबर आप अपना पसंदीदा quote या स्लोगन भी लिख सकते हैं और खास बात की आप कोई भी इमेज भी सेट कर सकते हैं | 

कैसे करे ईमेल सिग्नेचर को तैयार?

यहाँ पर मैं उदहारण के बतौर जीमेल / Gmail ले रहा हूँ आशा है आपको अन्य ईमेल प्रोवाइडर मैं भी ऐसा ही मिलेगा
# Gmail मैं लॉग इन करें |

# सेटिंग / setting पर क्लिक करें (आपकी Gmail टूलबार से जो की संभवतः दायें हाथ मैं सबसे ऊपर की तरफ होती है)

# अब general सेलेक्ट करें या फिर नए Gmail फॉर्मेट के अनुसार आपको setting क्लिक करने पर ही सिग्नेचर पेज मैं मिल जायेगा |

# सिग्नेचर के आगे text field होगा आपको 5 पंक्तियों मैं अपना सिग्नेचर text लिखना है साथ ही ऊपर दी गयी formatting बार से आप इमेज को भी इन्सर्ट करा सकते हैं |

अंत मैं आप सेव पर क्लिक करना नहीं |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.