इन्टरनेट का इस्तेमाल हम सभी करते है
ऐसे में हम इन्टरनेट पर अपना पर्सनल काम या प्राइवेट काम करते है जिसकी History हमारे browser में सेव होती चली जाती है जिससे कोई भी हमारे द्वारा search की गयी history हो देख सकता है कभी –
कभी हम browsing history को delete कर देते है लेकिन ये
हमारे साथ हर समय नहीं होता |
Privacy के इस युग में browser history को delete न करना एक बड़ा रिस्क है उदाहरण के लिए कोई हैकर आपके द्वारा search की गई history से आपको ब्लैकमेल कर सकता है और आप ये भी जानते है जो भी आप इन्टरनेट पर सर्च करते है कोई न कोई व्यक्ति आपकी search history जरुर देखता है |
Privacy के इस युग में browser history को delete न करना एक बड़ा रिस्क है उदाहरण के लिए कोई हैकर आपके द्वारा search की गई history से आपको ब्लैकमेल कर सकता है और आप ये भी जानते है जो भी आप इन्टरनेट पर सर्च करते है कोई न कोई व्यक्ति आपकी search history जरुर देखता है |
इस स्तिथि में browsing
history को automatic delete करना ज्यादा बेहतर है
क्योकि अगर आप browser
history delete करना भूल भी जाये तो भी browser से search history
auto delete हो जाए इसके लिए आपको अपने browser में कुछ जरुरी settings
करनी होगी तो आईये जानते है इसे आटोमेटिक कैसे डिलीट करे |
Chrome Browser Se History Auto Delete Karne Ke Liye
1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर में क्रोम ब्राउज़र ओपन करे और टॉप राईट कार्नर पर तीन
डॉट्स वाले बटन पर क्लिक करे |
2. अब Setting पर क्लिक करे |
3. अब स्क्रॉल करके नीचे आये Advanced पर क्लिक करे |
4. अब Privacy and
security सेक्शन में आपको सबसे नीचे Content Settings दिखाई देगा उस पर क्लिक करे |
5.
अब Cookies पर क्लिक करे |
6. अब अगली विंडोज में बस Keep local data only until you quit your browser के आप्शन को On कर दें |
बस हो गया अब जब भी आप क्रोम ब्राउज़र को बंद करेंगे तो सभी ब्राउज़िंग हिस्ट्री
आटोमेटिक डिलीट हो जायेगी |
Firefox Browser Se History Auto Delete Karne Ke Liye
1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर में फायरफॉक्स ब्राउज़र ओपन करे और टॉप राईट कार्नर पर
तीन लाइन वाले बटन पर क्लिक करे और उसके बाद Options पर क्लिक करे |
2. अब लेफ्ट में Privacy
& Security के आप्शन पर क्लिक करें |
3. अब History सेक्शन के में Firefox
will के ड्राप डाउन मेनू पर क्लिक करे और Never remember history को चूस करें |
बस हो गया अब जब भी आप फायरफॉक्स ब्राउज़र को बंद करेंगे तो आपके द्वारा की गई
सभी ब्राउज़िंग हिस्ट्री आटोमेटिक डिलीट हो जायेगी |
Microsoft Edge History Auto Delete Karne Ke Liye
1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर में माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउज़र ओपन करे और टॉप राईट
कार्नर पर तीन डॉट्स वाले बटन पर क्लिक करे |
2. अब settingsपर क्लिक करें |
3. अब Choose what to
clear पर क्लिक करे |
4. अब अगली विंडोज में बस Always clear this when I close the browser के आप्शन को On कर दें |
इस तरह से आप माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउज़र से भी सर्च की गयी हिस्ट्री को आटोमेटिक
डिलीट कर सकते है |
इस पोस्ट की मदद से आप Chrome, Firefox और Microsoft edge browser पर browsing की गयी history को automatic delete कर पाएंगे तो दोस्तों आपको ये पोस्ट “Browser Se Browsing History Auto Delete Kaise Kare” कैसी लगी हमें कमेंट्स में अवश्य बताये साथ ही हमारे ब्लॉग का नया पोस्ट पाने
के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब जरुर करे |
Google Search History Auto Delete Kaise Kare
Reviewed by ADMIN
on
July 23, 2019
Rating:

No comments: