आज मैं इस पोस्ट में बात करने वाला हूँ google adsense के लिए best niche कौन से है niche का मतलब होता है topics यानी की आप किस topics पर blogging करते है आप अपने इंटरेस्ट के हिसाब से कोई भी टॉपिक्स चुन सकते है लेकिन यहाँ में बताने वाला हूँ google adsense किस topics पर अधिक pay करता है |

Top High Paying Best Niche for Google Adsense in Hindi

हम सब जानते है google adsense ऑनलाइन पैसे कमाने का बहुत पोपुलर सोर्स है बहुत से लोग ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए एक अच्छा टॉपिक्स search करते है लेकिन आप यकीनन एक प्लानिंग करके अच्छे टॉपिक्स को चुन सकते हो यहाँ में आपको google adsense के top niche के बारे में बता रहा हूँ |

Google Adsense Ke Top 10 High Paying Keyword

1. Health Se Related Blog
हेल्थ से रिलेटेड ब्लॉग गूगल adsense के लिए बहुत अच्छा niche है health search engine में बहुत अधिक सर्च किया जाता है लेकिन हेल्थ ब्लॉग शुरू करने के पहले आपको हेल्थ के बारे में प्रोपर जानकारी होनी चाहिए तभी आप Google adsense से अच्छी कमाई कर सकते है |

2. Technology Se Related Blog
टेक्नोलॉजी से सम्बंधित न्यूज़ या आर्टिकल इन्टरनेट पर सबसे अधिक सर्च किया जाता है हम सब जानते है की टेक्नोलॉजी दिन प्रतिदिन कितने बढ़ रही है अधिकतर लोग को लेटेस्ट को सर्च करते है आपको टेक्नोलॉजी niche के उपर ब्लॉग बनाना चाहिए क्योकि google adsense technology niche पर अधिक pay करता है |

3. Make Money Online Se Related Blog
दुनिया के हर हिस्से से लोग अब पैसे ऑनलाइन कमाने की कोशिश कर रहे हैं इन दिनों इंटरनेट पर  पैसे ऑनलाइन कमाने के लिए खोज क्वेरी बढ़ी हैं। लोग इंटरनेट पर पैसा कमाने के तरीके तलाश रहे हैं। इसमें अधिकतर युवा है जो इंटरनेट पर ऑनलाइन पैसे कमाने के टिप्स के बारे में ज्यादा सर्च कर रहे है अगर आप किसी अन्य तरीके से ऑनलाइन कमा रहे हैं, तो मुझे लगता है कि आपको इस जगह पर एक ब्लॉग शुरू करना चाहिए। न केवल adsense, ही नहीं बल्कि और भी ads नेटवर्क आपको पैसे कमाने का मोका दे रही है |

4. Download Website Se Related Blog
डाउनलोडिंग साईट से रिलेटेड ब्लॉग बनाकर भी आप अच्छी कमाई कर सकते है डाउनलोडिंग साईट पर adsense बहुत अच्छा pay करता है डाउनलोडिंग साईट दो प्रकार की होती है consume और click | consume वो वेबसाइट होती है जहा लोग जानकारी पड़ने के लिए आते है लेकिन click वेबसाइट पर वो लोग आते है जो सॉफ्टवेर डाउनलोड करना चाहते है और गलती से कई विज्ञापन पर क्लिक कर देते है | डाउनलोडिंग साईट पर अच्छा CTR मिलता है उदाहरण के लिए आपने Softonic और Filhippo साईट को देखा होगा |

5. Insurance Se Related blog
Insurance सबसे महंगी niche है जो आपके ब्लॉग बहुत कमाई कर सकती है हम सब जानते है की insurance इतना ज्यादा कॉम्पिटीशन है और साथ ही अधिक रैंक पाने के लिए बहुत ही कम्पलीकाटेड है इसलिए विज्ञापनदाताओं की बोली उतनी ऊंची है जितनी कि वे कर सकते हैं। insurance ब्लॉग पर एक क्लिक के लिए आपको $54 तक भी दे सकता है

6. Celebrities Se Related Blog
मीडिया और सेलेब्रिटी लोगो के बीच एक बहुत गर्म टॉपिक्स है लोग अपने पसंदीदा सेलेब्रिटी के बारे में जानना चाहते है इसका सर्च वॉल्यूम बहुत अधिक है आप मीडिया और सेलेब्रिटी से रिलेटेड टॉपिक्स पर एक ब्लॉग बना सकते है |

7. Fashion Se Related Blog
फैशन सबसे पुराने टॉपिक्स में से एक है और फैशन पूरी दुनिया में बहुत अधिक पोपुलर है लोग अपने कपड़े, रवैया, घर, और काम से अधिक अपने फैशन से प्यार करते है चूंकि फ़ैशन इंडस्ट्री एक अरब डॉलर का उद्योग है, इसलिए फैशन विषय से रिलेटेड ब्लॉग बना सकते है |

उम्मीद करता हूँ आपको इस पोस्ट में Google adsense high paying niche के बारे में पता चला होगा तो अभी से इन niche पर ब्लॉग बनाना शुरू कर दीजिये |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.