किसी भी वेब ब्राउज़ पर default download folder kaise change kare. आपने देखा होगा की जब आप वेब ब्राउज़र से कोई भी बड़ी फाइल जैसे software, games, movies या songs download करते हैं तो वह सामान्य रूप से आपके कंप्यूटर में download folder में सेव होता है जोकि पहले से ही by default सभी web browser में सेट होकर आता है लगभग सभी लोग डाउनलोड करने के लिए डिफ़ॉल्ट लोकेशन का उपयोग करते है, लेकिन एक ऐसा उदाहरण हैं जहां यह फ़ोल्डर बदलने में सहायक हो सकता हैं।

Web Browser Me Default Download Folder Change Kare

उदाहरण के लिए, यदि आप कोई बड़ी फाइल डाउनलोड कर रहे हैं और आपके पास लोकल डिस्क पर पर्याप्त स्टोरेज स्पेस नहीं है, तो इस स्तिथि में आप बड़ी फाइल को एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव पर डाउनलोड कर सकते हैं | इस पोस्ट में हम जानेंगे की Web browser में default download folder kaise change करते है |

Computer Ke Browser Me Default Download Folder Change Kaise Kare

किसी भी वेब ब्राउज़र में डिफ़ॉल्ट डाउनलोड फोल्डर को बदलने के लिए आपको उनकी सेटिंग में जाना होता है और उनकी सेटिंग में अलग अलग आप्शन होते है जिसकी मदद से आप प्रत्येक वेब ब्राउज़र की सेटिंग में जाकर डिफ़ॉल्ट डाउनलोड फोल्डर को बदल सकते है | चलिए जानते है वेब ब्राउज़र में डिफ़ॉल्ट फोल्डर कैसे चेंज करते है |


Google Chrome Browser Me
1. गूगल क्रोम में, विंडो के टॉप राईट कार्नर पर सेटिंग आइकन (तीन बिंदु) पर क्लिक करें।
download-folder-kaise-badle

2. अब मेनू ओपन होने के बाद Setting पर क्लिक करे |
download-folder-kaise-badle-computer-me

3. अब स्क्रॉल करते हुए निचे आये और Advanced लिंक पर क्लिक करे |
how-to-change-browser-download-folder

4. नीचे स्क्रॉल करते रहे जब तक कि आपको Download आप्शन नहीं मिल जाता Download आप्शन मिलने के बाद CHANGE पर क्लिक करे और एक नयी लोकेशन को चुने जहा पर अधिक space हो | तो इसे तरह से आप गूगल क्रोम ब्राउज़र में डाउनलोड फोल्डर लोकेशन बदल सकते है |
how-to-change-browser-download-folder

Mozilla Firefox Browser Me
1. मोज्ज़िला ब्राउज़र में सबसे पहले विंडो के टॉप राईट कार्नर पर सेटिंग आइकन (तीन लाइन) पर क्लिक करें। और Options पर क्लिक करे |
web-browser-me-download-folder-change

2. अब स्क्रॉल करते हुए निचे आये यहाँ आपको File and Application में download का आप्शन मिलेगा बस इसे अपने दुसरे फोल्डर में चेंज कर लीजिये |
how to change download folder

Microsoft Edge Browser Me
1. सबसे पहले विंडो के टॉप राईट कार्नर पर सेटिंग आइकन (तीन बिंदु) पर क्लिक करें और setting पर क्लिक करे |
web-browser-me-download-folder-kaise-badle

2. उसके बाद View Advanced setting पर क्लिक करे |
How to Change Default Download Folder Location on Any Web Browser

3. अब स्क्रॉल करते हुए निचे आये और download सेक्शन को सेलेक्ट करे और फोल्डर को चेंज कर लें |
change download folder in computer

Internet Explorer Browser Me
1. सबसे पहले इंटरनेट एक्स्प्लोरर ब्राउज़र के setting आइकॉन पर क्लिक करे और View download के आप्शन पर क्लिक करे |
download-folder-change

2. एक पॉपअप विंडोज ओपन होगी इस पेज में सबसे निचे लेफ्ट साइड में Option पर क्लिक करे और download folder को चेंज कर लें |
change download folder in browser

Opera Mini Browser Me
1. ओपेरा मिनी ब्राउज़र में डाउनलोड फोल्डर बदलना सबसे आसान है बस इसके लिए विंडो के टॉप राईट कार्नर पर सेटिंग आइकन (तीन वर्टीकल लाइन) Easy Setup पर क्लिक करें।

2. अब स्क्रॉल करते हुए निचे आये यहाँ आपको Downloads का आप्शन मिलेगा जहाँ से आप डाउनलोड फोल्डर को बदल सकते है |
browser-me-download-folder-badle

तो इस तरह से आप किसी भी वेब ब्राउज़ पर default download folder change कर सकते है तो दोस्तों मुझे उम्मीद है इस पोस्ट से आपको अपने web browser में default download folder को change करने में मदद मिलेगी |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.