Interesting Facts about “cricket” in Hindi
1. Cricket सबसे पहले England के द्वारा आयोजित किया गया था वह भी 16 century के अंत में।

2. Cricket के तीन format मैं खेला जाता है Test, One-Day, और 20-20 और इनमें से सबसे famous T-20 क्रिकेट है

3. क्रिकेट की pitch की लंबाई 22 yard or 20 m और चौड़ाई 10 feet होती है

4. बैटिंग crease की दूरी stump से दोनों तरफ 4 feet होती है

5. Ball का वजन लगभग 156 gram से लेकर 163 gram तक होता है

6. Bat की maximum लंबाई 38 inch और चौड़ाई 4.25 inch तक होती है जबकि bat का वजन 1.2 से 1.4 KG तक होता है।

7. Present Time में 125 से ज्यादा Country cricket खेलते हैं

8. क्रिकेट stump की हाइट 28 inch होती है ।

9. International Cricket council (ICC) का head quater दुबई में स्थित है

10. पहला Cricket टेस्ट मैच Australia और England के बीच 15 मार्च 1877 में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न ground में खेला गया था

11. पहला ODI Cricket मैच Australia और England के बीच में 1971 में खेला गया था

12. 1922 तक एक over में 8 बाल होती थी परंतु 2nd world war के बाद एक over में छह बॉल होने लगी जो कि अभी तक चल रही हैं

13. क्रिकेट में लगभग 42 rule है

14. William Gilbert को “Father of Cricket” कहा जाता है

15. Chris Gayle, जो कि वेस्टइंडीज को belong करते हैं, दुनिया के इकलौते ऐसे batsman हैं जिन्होंने टेस्ट मैच की पहली ball पर छक्का लगाया हैं

16. Rohit Sharma एकमात्र ऐसे player है जिन्होंने ODI (One-Day International) में 200 रन 3 बार बनाये है

17. Australia दुनिया की एकमात्र team है जिसने 5 बार ODI world cup जीता हैं – 1987, 1999, 2003, 2007, 2015 में।

18. Brain Lara, जो कि वेस्टइंडीज को belong करते हैं, दुनिया के एकमात्र ऐसे player थे जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट की एक inning में 400 रन बनाए थे

19. Yuvraj Singh दुनिया के एकमात्र ऐसे player हैं जिन्होंने T20 World cup में छह छक्के लगाए हैं और यह कारनामा उन्होंने England के खिलाफ किया था

20. Anil kumble दुनिया के दूसरे ऐसे baller हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट की एक single inning में पूरे 10 wicket लिए हैं और यह कारनामा करने वाले सबसे पहले खिलाड़ी थे Jim Laker

21. First international cricket match USA और Canada के बीच 1844 New York, America में खेला गया था

22. भारत में cricket खेलना 1932 में शुरू हुआ था

23. Cricket का पहला world England में 1975 में हुआ था जिसको West Indies team ने जीता था

24. पहले T-20 world cup का final India और Pakistan के बीच खेला गया था जिसे India tema ने जीता था

25. Charles burn दुनिया के first बल्लेबाज थे जिन्होंने test cricket में century मारी थी । यह कारनामा इन्होंने वर्ष 1877 में किया था

26. आंकड़ों के आधार पर Don Bradman world के सबसे महान batsman है उन्होंने अपने career में 52 test match खेले थे और 6996 run बनाए थे और वो भी लगभग 100 की averge से ।

27. Sachin Tendulkar दुनिया के First ऐसे batsman थे जिन्हें third empire ने out दिया था।

28. World की सबसे old cricket series है “The Ashes” जो कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड बीच में खेली जाती है

29. जैसे कि हम सब जानते हैं क्रिकेट England में पैदा हुआ था लेकिन अभी तक इंग्लैंड ने एक भी ODI world cup नहीं जीता है

30. सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा century बनाने का रिकॉर्ड है इन्होंने international matches में 100 century बनाई हैं जिनमें से 49 ODI में और 51 test matches में बनाई है

31. Iftihar Ali Khan Pataudi सिर्फ ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने तो 2 country के लिए test matches खेले हैं और वह दो देश है इंडिया और इंग्लैंड

32. Denia Amiss पहले player थे जिन्होंने ODI match में century लगाई थी और यह कारनामा इन्होंने 1972 में किया हैं |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.