Computer Me Keyboard Ke Bina Typing Kaise Kare : आज के समय में Computer और Laptop से पूरी दुनिया वाखिफ है कंप्यूटर की मदद से हम बड़ी से बड़ी कैलकुलेशन आसानी से कर लेते है | कंप्यूटर में हर कॉम्पोनेन्ट का अपना एक काम होता है Keyboard भी उनमे से एक है यदि किसी कारणवश आपके computer का Keyboard काम नहीं कर रहा है  तो आप Computer में Without Keyboard के भी Typing कर सकते है | 
keyboard ke bina type kaise kare

हम सब जानते है कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक्स मशीन है जिसमे टेक्निकल प्रॉब्लम आना एक आम बात है कभी न कभी इस तरह की प्रॉब्लम का सामना करना ही होता है |



यदि आप कोई जरुरी काम कर रहे है और आपका Computer Keyboard काम नहीं कर रहा है ऐसी परिस्तिथियों में आप On-Screen Keyboard का इस्तेमाल कर सकते है On-Screen Keyboard उतनी मददगार तो नहीं है लेकिन आपके कंप्यूटर में कीबोर्ड के काम न करने पर On-Screen Keyboard आपकी मदद कर सकता है |

On Screen Keyboard क्या है?

On-Screen Keyboard एक ऐसी एप्लीकेशन है जो कंप्यूटर की डिस्प्ले पर एक Virtual Keyboard प्रदान करता है जिसका उपयोग हम फिजिकली कीबोर्ड के स्थान पर कर सकते है On-Screen Keyboard का उपयोग हम माउस या अन्य पॉइंटर डिवाइस की मदद से कर सकते है On-Screen Keyboard का उपयोग तब किया जाता है जब हमारा फिजिकली कीबोर्ड काम नहीं कर रहा होता है |

कंप्यूटर में बिना कीबोर्ड के टाइपिंग कैसे करें?

कंप्यूटर में बिना कीबोर्ड के टाइपिंग कैसे करे के बारे में जानने के लिए आप नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो करके जान सकते है | आप वर्चुअल कीबोर्ड के मदद से कंप्यूटर में टाइपिंग कर सकते है ये एप्लीकेशन पहले से हमारे कंप्यूटर में इनस्टॉल होता है इसके अलावा आप कुछ Virtual Keyboard Tools की मदद भी ले सकते है जो की आपको इन्टरनेट पर फ्री में मिल जायेगा | चलिए जानते है कंप्यूटर में माउस के द्वारा टाइपिंग कैसे करते है |

First Method - On-Screen Keyboard, टास्कबार सर्च के द्वारा ओपन करे |
computer me keyboard ke bina type kaise kare

सबसे पहले टास्कबार के सर्च आइकॉन पर क्लिक करे और On Screen Keyboard,  टाइप करे और सर्च रिजल्ट में दिखाई देने पर On-Screen Keyboard पर क्लिक करे |

Second Method - On-Screen Keyboard, शॉर्टकट कमांड के द्वारा ओपन करे |
typing kaise kaise keyboard ke bina

On-Screen Keyboard, ओपन करने के लिए Win + R प्रेस करे और osk टाइप करे |

Third Method - On-Screen Keyboard, All Setting के द्वारा ओपन करे |

सबसे पहले All Setting पर पर जाये उसके बाद Ease of Access पर क्लिक करे |
without keyboard typing kaise kare

अब आपको अगली विंडोज में Keyboard का आप्शन दिखाई देगा Keyboard पर क्लिक करने के बाद राईट साइड में On-Screen Keyboard वाले स्लाइडर को On कर लें |

इस तरह आप ऊपर दी गयी जानकारी के अनुसार अपने Computer और Laptop में बिना Keyboard के Typing कर सकते है |

हम आशा करते है इस पोस्ट की मदद से आप जान गए होंगे की Computer, Laptop या PC में Without Keyboard के typing कैसे करते है |


आप अलग अलग तरीको से On-Screen Keyboard को Open कर सकते है तो दोस्तों आपको ये पोस्ट “Computer Me Keyboard Ke Bina Typing Kaise Kare” कैसी लगी हमें कमेंट्स में अवश्य बताये साथ ही हमारे ब्लॉग का नया पोस्ट पाने के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब जरुर करे |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.