हेल्लो दोस्तों इस पोस्ट में बात करने वाले है mobile banking के बारे में mobile banking kya hai और mobile banking का क्या use है दोस्तों हम टेक्नोलॉजी के दौर में बहुत आगे बढ़ चुके है हमारे अधिकतर काम technology के माध्यम से ही होता है क्योकि हर एक काम में चाहे वो छोटा हो या बड़ा, हम technology का ही यूज़ करते है तो इस पोस्ट में, मैं आपको बताऊंगा की mobile banking kya hai? और mobile banking का use kaise करते है जिससे आप घर बैठे ही आसानी से banking के सभी काम कर सकते है तो चलिए जानते है |

mobile banking kya hai

मोबाइल बैंकिंग क्या होता है?

मोबाइल बैंकिंग के द्वारा आज के टाइम में अधिकतर काम आसान हो गये है इससे पहले हम बैंक का कोई भी काम हो तो हमें बैंको में घंटो तक लाइन में खड़ा होना पड़ता था कई बार एक ही काम के लिए बैंको के बार बार चक्कर काटने पड़ते थे यह तक की कड़ी धुप और वारिश में भी जरुरी काम के लिए बैंको में जाना पड़ता था जिससे हमारे दुसरे काम भी रुक जाता थे  और हमारा समय भी बर्बाद हो जाता था लेकिन mobile banking और internet banking के आने के बाद लोगो के बैंक से सम्बन्धित काम आसानी से होने लगे है |

Mobile banking के आने से लोग घर बैठे ही अपने banking रिलेटेड काम मोबाइल के जरिये कर लेते है मोबाइल बैंकिंग से लोगो को बहुत सुविधा मिली है जिसके लिए न तो आपको धुप और वारिश में जाने की जरूरत है और न ही घंटो तक बैंको की लाइनों में लगने की जरूरत है आप घंटो का काम चुटकियो में मोबाइल बैंकिंग से कर सकते है |

Mobile banking क्या-क्या सुविधाए प्रदान करती है?

मोबाइल बैंकिंग एक ऐसी बैंक सुविधा है जिसके जरिये आप बहुत से काम ऑनलाइन कर सकते है इसके लिए हर बैंक अपने ग्राहकों को मोबाइल बैंकिंग की सुविधा दे रहे है आपका बैंक अकाउंट जिस भी बैंक में है आप अपनी बैंक के ब्रांच में जाकर या ऑनलाइन भी मोबाइल बैंकिंग के लिए अप्लाई कर सकते है कुछ बैंक ऐसे भी जहाँ आपको मोबाइल बैंकिंग के लिए अप्लाई भी नहीं करना पड़ता बस आप डायरेक्टली गूगल प्ले स्टोर से मोबाइल बैंकिंग एप्प को डाउनलोड कर रजिस्टर करके यूज़ कर सकते हो | मोबाइल बैंकिंग आपको ये सब सुविधाए प्रदान करती है :-
1. मोबाइल बैंकिंग के जरिये आप Fund transfer कर सकते है जैसे किसी के बैंक अकाउंट में मनी ट्रान्सफर करना |
2. मोबाइल बैंकिंग से आप कभी भी मोबाइल रिचार्ज कर सकते है चाहे वो आपका हो या आपके दोस्तों या सगे सम्बन्धियों का |
3. मोबाइल बैंकिंग से विजली का बिल, पानी का बिल, टेलेफोन का बिल या insurance पॉलिसीस की पेमेंट instantly कर सकते है |
4. मोबाइल बैंकिंग से आप ऑनलाइन रेल टिकेट, हवाई जहाज की टिकेट, बस या ओला कैब टेक्सी को बुक कर सकते हो |
5. मोबाइल बैंकिंग की मदद से आप अपने अकाउंट का शेष बैलेंस और ऑनलाइन की लेन देन की मिनी स्टेटमेंट देख सकते हो |
6. मोबाइल बैंकिंग से आप डेविट कार्ड खो जाने पर उसे ब्लाक करवा सकते हो और साथ ही चेक बुक के लिए अप्लाई और चेक के भुगतान को रुकवा सकते हो |

वैसे देखा जाये तो शहरो में अधिकतर लोगो को Mobile banking की जानकारी है और mobile banking का इस्तेमाल भी करते है लेकिन गाँव में अभी भी mobile banking का अधिक इस्तेमाल नहीं होता है लेकिन भारत सरकार की कोशिश है की भारत के हर शहर और गाँव में सभी लोगो को mobile banking जानकारी हो | ताकि पुरे भारत देश का विकास हो सकें |

तो आप समझ ही गए होंगे की Mobile banking kya hai? और Mobile Banking का क्या उपयोग है? आपको ये पोस्ट कैसे लगी हमें कमेंट्स में जरुर बताये |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.