एक बार में Multiple
Files को Rename कैसे करे? दोस्तों हम
इन्टनेट या किसी और सोर्स से बहुत सारी फाइलें डाउनलोड कर लेते है और ज्यादातर
फाइलों के नाम Untitled नाम से होते है जिसे हम अक्सर Rename करते है यदि ऐसे ही
बहुत सारी फाइल को रीनेम करना हो तो आप क्या करेंगे |
बेशक आप प्रत्येक फाइल को राईट क्लिक करेंगे और एक – एक करके नाम को चेंज करेंगे लेकिन यदि आपको इसी तरह सैकड़ो फाइलों के नाम बदलना हो तो इसमें आपका बहुत सारा समय बर्बाद हो जाता है यदि आप एक बार में मल्टीप्ल फाइल्स के नाम को बदलना चाहते है तो आप आसानी से अपने computer में multiple files को rename कर सकते है |
बेशक आप प्रत्येक फाइल को राईट क्लिक करेंगे और एक – एक करके नाम को चेंज करेंगे लेकिन यदि आपको इसी तरह सैकड़ो फाइलों के नाम बदलना हो तो इसमें आपका बहुत सारा समय बर्बाद हो जाता है यदि आप एक बार में मल्टीप्ल फाइल्स के नाम को बदलना चाहते है तो आप आसानी से अपने computer में multiple files को rename कर सकते है |
विंडोज कंप्यूटर में आप बिना किसी थर्ड पार्टी सॉफ्टवेर की मदद से मल्टीप्ल
फाइल्स और फोल्डर के नाम को बदल सकते है मल्टीप्ल फाइल्स को एक बार में रीनेम करने
के लिए नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो करें |
सबसे पहले उन फाइल्स को सभी फाइल्स और फोल्डर को एक फोल्डर में इकठ्ठा कर लें
जिन्हें आप रीनेम करना चाहते है | अब सभी फाइल्स को Ctrl + A प्रेस करके सेलेक्ट कर लें |
सभी फाइल्स को सेलेक्ट करने के बाद किसी भी एक फाइल पर राईट क्लिक करें या F2 दबाये और एक नयी फाइल का नाम टाइप करके इंटर कर दें |
अब आप देख सकते है की पहली फाइल के आधार अप बाकी फाइलों के नाम भी बदल चुके है
और साथ ही प्रत्येक फाइलों के अंत में एक संख्या जोड़ दिया गया है |
तो इस तरह से आप अपने Windows
Computer में Multiple Files और Folder के Name को एक बार में Rename
कर सकते है हमें उम्मीद है आपको इस पोस्ट की मदद से थोड़ी
बहुत मदद मिली होगी यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर
शेयर करें |
Computer Me Multiple Files Ek Sath Rename Kaise Kare
Reviewed by ADMIN
on
July 16, 2019
Rating:

No comments: