यदि आप Mobile Banking इस्तेमाल करते है तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत useful हो सकती है आजकल लगभग हर क्षेत्र, चाहे वो निजी क्षेत्र हो या सार्वजनिक क्षेत्र सभी के अपने Mobile Application है और बैंको की लम्बी कतारों से बचने के लिए लोग मोबाइल बैंकिंग को प्राथमिकता देते है ताकि हमारा समय बच सकें

mobbile banking safe kaise rakhe

लेकिन मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करते समय सावधानी बरतना बहुत जरुरी है क्योकि आपकी एक गलती से आपको बहुत बड़ा नुकसान उठाना पढ़ सकता है |

धोखाधड़ी को रोकने के लिए आपको अपनी बैंकिंग जानकारी गोपनीय रखना बहुत जरुरी है अधिकतर लोग लेनदेन मोबाइल बैंकिंग के द्वारा करते है लेकिन कुछ लापरवाही आपके लिए समस्या पैदा कर सकती है इसलिए सुरक्षित तरीके से मोबाइल बैंकिग करना बहुत आवश्क है |

मोबाइल बैंकिंग को सुरक्षित रखने के टिप्स

सभी बैंक अपने ग्राहकों को सुरक्षित मोबाइल बैंकिंग का सुझाव देती है इसके बावजूद भी कई लोग धोखाधड़ी का शिकार हो जाते है इन्टरनेट पर हर समय कई हैकर दुसरो के बैंक अकाउंट पर नज़र रखते है और आपकी एक छोटी सी गलती से आपके अकाउंट को हैक कर सारे पैसे निकाल लेते है इस तरह के धोखाधड़ी से बचने के लिए हम कुछ जरुरी टिप्स आपके साथ शेयर कर रहे है |


1. Secure Mobile Password
यदि आप छोटे बड़े लेनदेनों के लिए मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करते है तो आपके मोबाइल में सिक्योर मोबाइल पासवर्ड होना बहुत जरुरी है बिना आटोमेटिक लॉक पासवर्ड के आप अपने मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल न करे और याद रहे की आपके मोबाइल में एक स्ट्रोंग पासवर्ड हो जैसे पासवर्ड की लेंथ लम्बी हो, लैटर और नंबर यूज़ किया गया हो साथ ही स्पेशल करैक्टर भी हो उदाहरण के लिए (Ahitehe19he@10#) |

2. Don’t Use Public WiFi
जब आपको मोबाइल बैंकिंग से ऑनलाइन लेनदेन करनी हो तो एक बात ध्यान रखे की किसी भी पब्लिक या फ्री वाईफाई का इस्तेमाल न करें | क्योकि पब्लिक वाईफाई से आपका मोबाइल हैक हो सकता है आपके फ़ोन में वायरस आ सकता है फ़ोन को वायरस से बचाने के लिए हमेशा एंटीवायरस का इस्तेमाल करे और याद रहे की फ्री एंटीवायरस बिलकुल यूज़ न करे और हमेशा फ़ायरवाल को ऑन रखें |

3. Don’t Share Your Personal Information
अगर आप मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करते है तो आप अपनी पर्सनल इनफार्मेशन किसी के साथ शेयर न करे | यानि की अपनी बैंक डिटेल्स को सीक्रेट रखे | किसी भी संदिग्ध या लुभावने ऑफर के झाँसे में न आये | ये लोग आपके बैंक डिटेल्स ले लेते है जिससे आपका अकाउंट हैक हो जाता है और आप धोखाधड़ी के शिकार हो जाते है |

4. Don’t Forget to Logout
इन्टरनेट बैंकिंग का उपयोग करने के तुरंत बाद अपने अकाउंट को लॉगआउट करना न भूलें क्योकि आपका अकाउंट ओपन होने पर कोई दूसरा व्यक्ति इसका गलत इस्तेमाल कर सकता है जिससे आप धोखाधड़ी का शिकार हो सकते है |

5. Clear Browser History
इन्टरनेट बैंकिंग का उपयोग करने के बाद अपने ब्राउज़र हिस्ट्री को हमेशा क्लियर कर दें क्योकि ब्राउज़र में आप जो भी वेबसाइट ओपन करते है उसके Cookies, tracker को अधिकतर वेबसाइट स्टोर करती है जिससे आपका मोबाइल हैक किया जा सकता है इसलिए सुरक्षित बैंकिंग के लिए अपने ब्राउज़र हिस्ट्री को हमेशा क्लियर करें |

तो दोस्तों ये थे कुछ जरुरी टिप्स जिससे आप अपने Mobile Banking को Secure बना सकते है यदि यह पोस्ट “Mobile Banking Safe Kaise Kare” आपके लिए उपयोगी है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल नेटवर्किंग साईट पर जरुर शेयर करे |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.