SBI CDM me cash deposit kaise kare

दोस्तों इस पोस्ट में जानेंगे SBI के Cash Deposit Machine में कैसे Cash Deposit करें इंडिया में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के बैंको में बैंक खाता धारकों की संख्या सबसे अधिक है चाहे वो शहर हो या गाँव और सबसे अधिक भीड़ भी SBI बैंक में ही होती है चाहे बैंक से रिलेटेड कोई भी छोटा बड़ा काम क्यों न हो SBI बैंक में हमेशा ही भीड़ पाई जाती है |

दोस्तों पहले हमें बैंको में पैसे जमा करने के लिए बैंक में जाकर Cash deposit slip को भरना होता था उसके बाद घंटो लाइन में लगाना पड़ता है तब जाकर हम अपने पैसों को अपने बैंक अकाउंट में जमा करा पाते थे इससे हमारा काफी समय बर्बाद होता है |

मगर SBI के द्वारा CDM (cash deposit machine) मशीन जगह जगह पर इनस्टॉल कर रखा है जिससे उनके कस्टमर को पैसे जमा करने में कोई न हो | ये मशीन 24/7 दिन एक्टिव रहती है यानी की आप CDM मशीन में छुट्टी के दिन भी पैसे जमा कर सकते है | CDM के द्वारा आप cash के साथ - साथ ATM Cum Debit Card भी यूज़ कर सकते है | तो चलिए जानते है SBI के Cash deposit machine में paise kaise deposit करें |

SBI Cash Deposit Machine Se Cash Deposit kaise kare

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के कैश डिपाजिट मशीन में पैसे जमा करना बहुत आसान है आप निचे दिए गए टिप्स को फॉलो कर सकते है |
1. सबसे पहले अपने नजदीकी SBI बैंक के CDM पर जाये और Card less Deposit के आप्शन को सेलेक्ट करे |
2. अब अपने Language को सेलेक्ट करें Hindi या English जो आपको ठीक लगे |
3. अब अपने बैंक का नाम सेलेक्ट करे अर्थात् जिस बैंक में आप पैसे जमा करना चाहते है उस बैंक को सेलेक्ट करे |
4. अब जिस अकाउंट में पैसे जमा करना चाहते है उस अकाउंट का मोबाइल नंबर इंटर करे |
5. उस मोबाइल नंबर को एक बार फिर से इंटर करें |
6. अब अपने उस बैंक अकाउंट का नंबर इंटर करे जिस अकाउंट में आप पैसे डालना चाहते है |
7. अकाउंट नंबर को एक बार फिर से Re-enter करे |
8. अकाउंट नंबर Re-enter करते ही उस अकाउंट की सभी डिटेल्स show होगी जिस अकाउंट में आप पैसे जमा करना चाहते है अब Confirm पर क्लिक कर दें |
9. Account Number Confirm करते ही CDM की Cash Slot ओपन होगी अब उसमे आप Cash डाल दें और Confirm पर क्लिक कर दें |
10. Cash deposit करने के बाद मशीन cash count करेगी अगर एक भी नोट सड़ा गला, नकली या फटा होगा तो तो मशीन except नहीं करेगी और वो नोट आटोमेटिक बाहर आ जायेगा अब cash count होने के बाद confirm पर क्लिक कर दें |
11. अब आपके पैसे Cash Deposit Machine के द्वारा आपके SBI Bank Account में जमा हो चुके है इसके बाद एक deposit Receipt मशीन से बाहर निकलेगी जिसमे कैश डिपाजिट से रिलेटेड डिटेल्स होगी वो जरुर लें |

ATM Card Se Cash Deposit Kaise Kare

ATM कार्ड के द्वारा भी आप पैसे अपने अकाउंट में जमा कर सकते है जिसे आप निचे दिए गए टिप्स को फॉलो कर सकते है
1. सबसे पहले अपना ATM या Debit Card Machine में swipe करें और Pin इंटर करें |
2. अब अपना अकाउंट टाइप सेलेक्ट करें saving या current account में से जो भी है |
3. अब cash deposit करने के लिए एक slot ओपन होगी उसमे नोट डाल दें |
4. अब मशीन आपके द्वारा डाले गए नोट्स को काउंट करेगा जिसे आप स्क्रीन पर देख पाएंगे अब confirm पर क्लिक कर दें |
5. मशीन में cash deposit होने के बाद receipt मशीन से बाहर आ जाएगी जिसे आप कलेक्ट कर लें |

तो दोस्तों इस तरह से आप SBI Bank के Cash Deposit Machine से अपने बैंक अकाउंट में Paise deposit कर सकते है मुझे उम्मीद है आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी  |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.