मोबाइल ‘सिम’ कैसे कार्य करता
है?
मोबाइल फोन को
काम करने के लिए एक छोटे से माइक्रोचिप की आवश्यकता होती है, जिसे ग्राहक
पहचान मापदंड (Subscriber Identification Module) या सिम कार्ड
कहा जाता है | लगभग डाक टिकट के आकार के सिम कार्ड पर एक
सिलिकन चिप लगी होती है |
इस चिप पर ही
सारी जानकारी डाली जाती है,
जिससे मोबाइल
नेटवर्क सिम कार्ड की पहचान कर सके |
हर सिम कार्ड का
अपना एक अलग पहचान कोड होता है जिससे फोन कंपनी का केंद्रीय डेटाबेस पहचान कर सके | सिम कार्ड सामान्यतया बैटरी के नीचे यूनिट के
पीछे रखा जाता है और फोन के डेटा तथा फोन के बारे में जानकारी को संग्रहीत करता है |
जब ग्राहक सिम
कार्ड को हटा देता है, तो इसे पुन:
दूसरे फोन में डाल कर सामान्य रूप से उपयोग किया जा सकता है |
हर सिम कार्ड पर अलग-अलग जानकारी होती है और
अलग नंबर होता है |
‘SIM’ कैसे Work करती है?
Reviewed by ADMIN
on
July 04, 2019
Rating:
No comments: