Top 10 Gmail Tips and Trick in Hindi

Gmail सभी इस्तेमाल करते है इस समय gmail का इस्तेमाल दुनियाभर में लगभग 1000 मिलियन से भी अधिक यूजर कर रहे है जीमेल में कई ऐसे Hidden feature होते है जिसके जरिये आप अपने काम को आसान बना सकते है gmail दुनिया का सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला फीचर है यहाँ में आपको बताने वाला हूँ 10 gmail tips and trick feature के बारे में जिनकी मदद से आप और भी अच्छे से Google के Gmail service को इस्तेमाल कर पाएंगे |

Top 10 Gmail Tips and Trick in Hindi

1. बिना इन्टरनेट एडिट करे जीमेल को
आप ऑफलाइन रहते हुए भी अपने मेल को एडिट कर सकते है आप जीमेल को बिना इन्टरनेट कनेक्शन के इस्तेमाल कर सकते है ये सुविधा आपको गूगल के क्रोम ब्राउज़र में मिलती है इसके लिए जीमेल की सेटिंग में जाये वहा ऊपर दाई और दिए गए ऑफलाइन आप्शन पर क्लिक करें | इसके बाद निचे लांच जीमेल का आप्शन आ जायेगा इस पर क्लिक करे और क्रोम स्टोर को खोले यहाँ दाई और विजिट वेबसाइट का बटन होगा यहाँ एक नई साईट पर आप जीमेल ऑफलाइन इस्तेमाल करने का फीचर ऑन कर सकते है |


2. कैनेड रेस्पोंसेस
जीमेल पर जब बार बार किसी मेल के रिप्लाई में यूजर को एक ही बात लिखनी हो तो आप कैनेड रेस्पोंस के फीचर का इस्तेमाल कर सकते है कैनेड रेस्पोंसेस को इनेबल करने के लिए आपको अपने जीमेल के सेटिंग में जाना होगा और वह लैब्स के आप्शन पर क्लिक करेंगे तो निचे और तरह कैनेड रेस्पोंस लिखा दिखाई देगा इसे इनेबल कर दें |

3. भेजा गया मेसेज 30 सेकंड तक रोके
कभी कभी हम जल्दबाजी में ईमेल भेज देते है इस मेसेज को आप अन्डू भी कर सकते है किसी भी ईमेल को रोकने के लिए अन्डू का फीचर इनेबल करना होगा जीमेल में अन्डू के फीचर को इनेबल करने के लिए सेटिंग में जाये इसमे आप 5 से 30 सेकंड तक का आप्शन सेट कर सकते है अन्डू सेट इनेबल करने के बाद निचे दिए गए सेव चेंज को क्लिक करते ही यह फीचर ऑन हो जाता है |

4. पता करे कहा लॉग इन हुआ है आपका अकाउंट
जीमेल के इस फीचर के जरिये यूजर यह जान सकते है की उनका अकाउंट कब और कहा लॉग इन हुआ है यूजर यह भी देख सकते है की आईपी एड्रेस से और कहा अकाउंट लॉग इन हुआ है इस जानकारी को जानने के लिए बस किसी भी जीमेल पेज की निचे लास्ट अकाउंट एक्टिविटी के सामने वाले डिटेल्स लिंक पर क्लिक करें |

5. डेस्कटॉप नोटिफिकेशन
जब आप अपने कंप्यूटर में किसी और सॉफ्टवेर टैब में काम करते है और आप चाहते है की जीमेल में आने वाले हर मेल का नोटिफिकेशन आपको मिलते रहे तो इसके लिए डेस्कटॉप नोटिफिकेशन ऑन कर लीजिये इसके लिए सेटिंग में जाये और वहा सबसे ऊपर दिए गए जनरल टैब में जाया यहाँ आपको डेस्कटॉप नोटिफिकेशन का आप्शन मिलेगा इसे इनेबल करके सेव कर ले यह फीचर ऑन हो जायेगा |

6. फालतू के न्यूज़लैटर को अनसब्सक्राइब करे
अगर आपके पास बिना मतलब के ईमेल आ रहे है तो आप उन्हें अनसब्सक्राइब कर सकते है जिसके बाद आपको उनके मेल नहीं आयेंगे इसके लिए उनके जीमेल ईमेल के न्यूज़लैटर को अनसब्सक्राइब करना होगा इसके लिए उनके किसी भी मेल को ओपन करे और मेल के ऊपर सेंडर का ईमेल एड्रेस होगा उसके दायिने और अनसब्सक्राइब के लिंक पर क्लिक कर दें |

7. जीमेल अकाउंट को रिमोटली साइन आउट करे
अगर आप किसी साइबर कैफ़े या किसी पब्लिक कंप्यूटर से अपना जीमेल अकाउंट साइन आउट करना भूल है तो इसे रिमोटली साइन आउट कर सकते है इसके लिए जीमेल में लोग इन करे और निचे की और लास्ट अकाउंट एक्टिविटी के सामने के डिटेल्स के लिंक पर क्लिक करे अब एक विंडो ओपन होगी यहाँ sign out other sessions पर क्लिक करे दें |

8. चैट का आप्शन दाहिने और पाए
वैसे जीमेल में चैट बार का आप्शन बाई और होता है लेकिन यूजर चाहे तो इसे दाहिने और सेट कर सकते है इसके लिए सेटिंग में जाये और यहाँ लैब्स के आप्शन को सेलेक्ट करे अब इस आप्शन में निचे दाहिने साइड चैट का आप्शन मिलेगा इसे इनेबल कर दें |

9. ईमेल टाइम शेड्यूल सेट करे
जीमेल में मेल शेड्यूल सेट करने का आप्शन उपलब्ध है मतलब आप ईमेल लिखकर उसे एक निश्चित समय के बाद भेजने का समय सेट कर सकते है इसके लिए आपको अपने जीमेल के साथ राईट इनबॉक्स सेट करना होगा इससे यूजर को समय मिलने पर मेसेज को टाइप और फाइल को अटैच्ड कर सकते है इसमें send now के निचे send letter का आप्शन मिलेगा जिसमे ईमेल बाद में भेजने का समय सेट किया जा सकता है |

10 जीमेल को शॉर्टकट कीबोर्ड से ऑपरेट करे
जीमेल आपको कीबोर्ड शॉर्टकट इस्तेमाल करने का फीचर देता है जिससे आप अपने जीमेल अकाउंट को तेजी से ऑपरेट कर सकते है इसके लिए आपको कीबोर्ड शॉर्टकट सेटिंग को इनेबल करना होगा इसके लिए सेटिंग पर जाये निचे की तरह आने के बाद कीबोर्ड शॉर्टकट के आप्शन को इनेबल कर दें सेटिंग करने के बाद आप निचे दिए गए शॉर्टकट का इस्तेमाल कर सकते है |

C = Compose
R = Reply
A = Reply all
/ = Search
K – Move to newer conversation
! = Report spam
+ = Mark as important
- = Mark as unimportant
O = Open
S = Star a message
F = Forward
Esc = Escape from input field

तो दोस्तों इस तरह से आप अपने Gmail account में इन feature को use कर सकते है मुझे उम्मीद है आपको यह 10 Gmail tips and tricks Hindi में पसंद आई होगी अगर आपको Gmail की best feature के बारे में कुछ भी पूछना हो तो हमें कमेंट में पूछ सकते है साथ ही इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.