दोस्तों आपने PayPal का नाम कही न कही तो सुना ही होगा क्या आपको पता है PayPal kya hai? और PayPal account kaise banate hai? और paypal account को bank के साथ कैसे link करते है? paypal एक ऐसी साईट है जिसके जरिये आप online international transaction कर सकते है जैसे की अगर आपको इंडिया के बाहर कोई payment send करनी हो या फिर payment receive करनी हो तो आपको PayPal account की जरूरत पढ़ती है |
paypal account kaise banaye

PayPal account के द्वारा आप international online shopping कर सकते है साथ ही अगर आप online पैसे कमाते है तो आपको PayPal की बहुत ज्यादा जरूरत होगी क्योकि online payment receive करने के लिए paypal account का होना बहुत जरुरी है

Paypal account बनाने के लिए आपके पास Email account, Mobile number, pan card, bank account, related bank का debit या credit होना जरुरी है इन चीजो की मदद से आप आसानी से Paypal account बना सकते है तो जानते है paypal account कैसे बनाते है और paypal account को bank से कैसे link करते है |


PayPal पर नया अकाउंट कैसे बनाये?

PayPal account बनाना बहुत ही आसान है आप निचे दिए गए टिप्स को फॉलो करके अपना PayPal account बना सकते है |
Step 1. सबसे पहले यहाँ क्लिक करके Paypal.com पर विजिट करें | उसके बाद Sign Up पर क्लिक करें |
Step 2. अब एक नया पेज ओपन होगा इसमें आप फर्स्ट आप्शन “Individual account” के आप्शन को सेलेक्ट करे और “continue” पर क्लिक कर दें |
Step 3. Continue पर क्लिक करते ही एक पेज ओपन होगा इससे आपको अपने कंट्री का नाम, ईमेल एड्रेस और पासवर्ड डालना है | और फिर “Continue” पर क्लिक कर देना है |
paypal-account-sign-kaise-kare

Step 4. अब आपको यहाँ पर अपनी पर्सनल जानकारी भरनी है |
1. यहाँ first name और last name इंटर करें |
2. अब last नाम इंटर करें |
3. यहाँ अपनी जन्मतिथि इंटर करें |
4. यहाँ अपनी कंट्री सेलेक्ट करें |
5. यहाँ अपना रेजिडेंस एड्रेस सही से भरें |
6. अब आपका city कोनसा है वो सेलेक्ट करें
7. यहाँ state सेलेक्ट करें |
8. अब उस city का pin code इंटर करें |
9. यहाँ पर अपना valid mobile number डालें |
10. अब I agree को tick कर दें |
11. अब लास्ट में Agree and Create Account पर क्लिक कर दें |
how-to-create-paypal-account

Step 5. अब आपके सामने Link your Debit/Credit card का फॉर्म ओपन होगा इसमें आप अपना card add कर सकते है अगर अभी नहीं करना चाहते तो I will link my card later पर क्लिक कर दें |
paypal-account-banaye

Step 6. अब एक नया पेज खुलेगा जिसमे लिखा होगा की आपका account Successfully बन चूका है अब आप सबसे निचे account पर क्लिक करके अपने अकाउंट में जा सकते है |
paypal-account-successful

Paypal अकाउंट से बैंक लिनक्स कैसे करें?

बैंक अकाउंट में पेमेंट रिसीव करने के लिए आपको अपने बैंक के डिटेल्स paypal account में सबमिट करनी होती है इसके बिना आप paypal से पेमेंट रिसीव नहीं कर पाएंगे paypal account को bank account से Link करने के लिए आप निचे दिए गये टिप्स को फॉलो करें |
Step 1. अपने paypal account में सबसे ऊपर menu में Payment Method पर क्लिक करें |
Step 2. अब निचे box में Link a bank account पर क्लिक करें |
paypal link bank account

Step 3. यहाँ आपके सामने एक पेज ओपन होगा इसमें आपको अपने bank का account number और IFSC code डालना है अगर आपको अपने बैंक का IFSC code नहीं पता तो I don’t have my IFSC code पर क्लिक करे और लास्ट में Continue पर क्लिक कर दें |
paypal-par-bank-link-kaise-kare

Step 4. अब 4-6 दिन के अंदर paypal आपके अकाउंट में 2 small account deposits करेगा उसके लिए आप “Confirm in 4-6 days पर क्लिक कर दें |
PayPal आपके बैंक अकाउंट में 2 small deposits भेजेगा आपको ये अमाउंट 4-5 दिन में मिल जायेगा उसके बाद आप आप paypal account में लॉग इन करके वेरीफाई कर सकते है |

तो दोस्तों आप समझ गये होंगे की PayPal kya hai? और PayPal account kaise banate hai? और Paypal account को bank के साथ कैसे link करते है? अगर दोस्तों आपको पेपल अकाउंट क्रिएट करने में कोई दिक्कत आती है तो मुझे कमेंट में जरुर बताये |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.