कंप्यूटर में लॉक स्क्रीन सेटिंग कैसे बदलें Computer में Lock Screen Timeout कैसे Change करें : दोस्तों जब हम कभी भी कंप्यूटर या लैपटॉप का इस्तेमाल करते है और कुछ समय के बाद ऐसे ही छोड़ देते है तो कंप्यूटर की स्क्रीन आटोमेटिक बंद हो जाती है डिफ़ॉल्ट रूप से Windows Computer का Lock Screen एक मिनट के बाद अपने आप बंद हो जाता है ये लगभग सभी विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में होता है कंप्यूटर स्क्रीन आटोमेटिक बंद होने पर हमारा थोड़ा समय व्यर्थ चला जाता है यदि आप इस परेशानी से बचना चाहते है तो कुछ जरुरी सेटिंग करके अपने कंप्यूटर की स्क्रीन लॉक को बंद या कुछ समय के लिए बढ़ा सकते है तो चलिए जानते है Windows computer में Lock screen timeout कैसे change करें |



Windows 10 Me Screen Timeout Kaise Change Kare

विंडोज 10 में लॉक स्क्रीन टाइमआउट को बदलने के लिए नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो करें |
1. सबसे पहले Quick access menu ओपन करे इसके लिए Win + X प्रेस करें Power Options पर क्लिक करें |
Computer screen timeout kaise badhaye

2. अब आप डायरेक्टली सेटिंग्स में गए है इसमें आपको Power & Sleep मेनू में Screen और Sleep के समय को बढ़ा दें ताकि आपके कंप्यूटर की स्क्रीन एक विशेष समय के बाद बंद हो |
Computer Ka Lock Screen Timeout Kaise Change Kare

Change Screen Timeout Setting in Control Panel

1. सबसे पहले Win + R प्रेस करे और Control टाइप करें उसके बाद इंटर करें |


Computer Lock Screen Timeout Kaise Change Kare

2. अब कण्ट्रोल पैनल ओपन होने के बाद View by में Small icon सेलेक्ट करें और नीचे आकर Power Options पर क्लिक करें |
Computer Screen Timeout Kaise Change Kare

3. अब Power Options विंडोज ओपन होने के बाद Change plan settings पर क्लिक करें |
Computer Lock Screen Timeout Kaise Change Kare

4. अब एक नयी विंडोज ओपन होगी इसमें Change advanced power settings पर क्लिक करना हैं |
Computer Me Lock Screen Timeout Kaise Change Kare

अब स्क्रॉल करके नीचे आये यहाँ आपको Display का आप्शन दिखाई देगा इस पर डबल क्लिक करें और इसमें Turn off display after में अपने हिसाब से कोई भी टाइम सेट कर लें और लास्ट में सेटिंग्स को OK करके सेव कर लें |
Computer Me Lock Screen Timeout Kaise Change Kare

इस तरह से आप Windows Computer में Screen Lock Timeout को Change कर सकते है मुझे उम्मीद है आपको यह पोस्ट जरुर पसंद आई होगी यदि आपको फिर भी कोई प्रॉब्लम आती है तो हमें कमेंट्स में जरुर बताये |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.