आज हम इस पोस्ट में जानेंगे Windows 10 में download folder से automatic files कैसे delete करे | जब आप इन्टरनेट से कोई भी फाइल जैसे सॉफ्टवेर, मूवीज, सोंग्स, गेम्स, फोटोज आदि डाउनलोड करते है तो वो सभी डाउनलोड फोल्डर में सेव होती है |
Computer me download files automatic delete kaise kare

हालांकि हम उनमे से कुछ ही फाइल को यूज़ करते है पर धीरे धीरे समय के साथ हमारे डाउनलोड फ़ोल्डर भर जाते है और कंप्यूटर धीमा हो जाता है कई बार हम आमतौर पर किसी एक फ़ाइल को डाउनलोड करते हैं और फिर इसे दूसरे लोकेशन पर ले जाते हैं परन्तु डाउनलोड फोल्डर में बहुत सारी फाइल्स ऐसी होती है जिसे हम हाथ तक नहीं लगाते और ये धीरे धीरे भरती चली जाती है लेकिन इन फाइल्स को डिलीट करने के लिए हमें डाउनलोड फोल्डर में जाना होता है और समान्य रूप से समय समय पर इसे खाली करना पड़ता है | आज की इस पोस्ट में हम चर्चा करने वाले है की Windows 10 में download folder से files auto delete कैसे करे |


Windows 10 Me Download Files Automatic Delete Kaise Kare

माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 10 के स्टोरेज सेंस में एक फीचर जोड़ा है I यदि आप इस फीचर को इनेबल करते है तो आप डाउनलोड फोल्डर से आटोमेटिक 30 दिन बाद फाइल को डिलीट कर सकते है ये फीचर आटोमेटिक आपके डाउनलोड फोल्डर से 30 दिनों बाद फाइल्स को डिलीट करे देती है तो चलिए जानते है कि 30 दिनों के बाद डाउनलोड फ़ोल्डर में फ़ाइलों का आटोमेटिक डिलीट के आप्शन को कैसे इनेबल करे |

Step 1. सबसे पहले टास्कबार में विंडोज पर क्लिक करे और Setting आइकॉन पर क्लिक करके सेटिंग पर जाये
How to auto delete Files in Downloads folder in Windows 10

Step 2. अब अपने विंडोज सेटिंग के System फीचर पर क्लिक करे |
How to auto delete File in Downloads folder in Windows

Step 3. अब एक नयी विंडो ओपन होगी इसमें Storage पर क्लिक करे |

Step 4. अब Change how we free up space पर क्लिक करे |
How to auto delete Files in Downloads folder in Windows 10

Step 5. अब Storage sense को On कर दें और “Delete files in the downloads folder that haven’t changed in 30” को Check कर दें |
How to auto delete Files in Downloads folders

That’s it अब आपके download folder से automatic files 30 दिनों के बाद अपने आप delete हो जायेगा जिससे आप अपने कंप्यूटर में बहुत सारा हार्डडिस्क स्पेस बचा पाएंगे और आपका computer slow होने से बचा रहेगा |

Notes :- अगर आप इस फीचर को फिर से यूज़ नहीं करना चाहते है तो इसके लिए बस ये स्टेप फॉलो करे – Setting >> System >> Storage >> और “Delete files in the downloads folder that haven’t changed in 30” को Unchecked कर दें | 

तो दोस्तों इस पोस्ट में हमने Computer me download folder se automatic files kaise delete kare के बारे में जाना है आप हमें कमेंट में जरुर बताये अगर आपको अपने Windows 10 में Download Folder से Files Auto Delete करने में कोई भी प्रोब्लम आती है अगर आप इसी तरह की Computer tipsand trick पोस्ट पाना चाहते है तो वेबसाइट के न्यूज़लैटर को आज ही सब्सक्राइब करे |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.