Computer Me Folder को Completely Hide Kaise Kare : Computer में File या Folder को Command Prompt के द्वारा Completely hide कैसे करे आप तो जानते ही है की हम सब अपने Computer और Laptop में बहुत सारा data रखते है  कुछ data ऐसा होता है जिसे हम किसी दुसरे के साथ share नहीं करना चाहते है अब बात आती है computer में important data को Completely hide कैसे किया जाये जिससे आपका डाटा पूरी तरह से secure हो सके

computer me folder ko hide kaise kare

हम आपको इस पोस्ट में बताएँगे कि एक Single command line के साथ एक फ़ोल्डर को पूरी तरह से कैसे hide करते है जिससे कोई भी आपके फोल्डर को Checking आप्शन “Show hidden file and folder” से भी देख नहीं पायेगा |

यह एक बहुत अच्छी ट्रिक्स है जिससे आप file या folder को पूरी तरह से hide कर सकते है और यहाँ तक की कोई कंप्यूटर एक्सपर्ट भी उस hidden file या folder को नहीं देख सकता जब तक की वह आपके folder का नाम न जनता हो तो चलिए जानते है Computer में file या folder को hide कैसे करे |


Computer Me Folder Ko Completely Hide Kaise Kare

कंप्यूटर में फाइल और फोल्डर को पूरी तरह से छुपाने के लिए आप निचे दिए गए टिप्स को फॉलो कीजिये :-
Step 1. सबसे पहले आप उस ड्राइव पर जाये जहाँ फाइल या फोल्डर को हाईड करना चाहता है |

Step 2. अब जिस फोल्डर को हाईड करना चाहते है उस पर Shift Key के साथ फोल्डर पर Right click कीजिये और “Open command windows here” पर क्लिक कीजिये |
computer me file hide kaise kare

Step 3. अब command prompt window ओपन होने के बाद आपको अपने फोल्डर के नाम के साथ फोल्डर नाम को बदलकर निचे दिए गए एक सिंपल कोड लिखे आप निचे इमेज में देख सकते है |
folder hide kaise kare computer me
computer me file show hide kaise kare


Step 4. कोड add करने के बाद कंप्यूटर को रिफ्रेश करे अब आपका फोल्डर पूरी तरह से हाईड हो चूका है अब कोई भी आपके फोल्डर को देख नहीं सकता |

Step 5. अगर आप उस हिडन फोल्डर को दिखाना चाहते है तो बस उस कोड में (+) की जगह (-) कर दें निचे इमेज में दिखिए |
Computer me file hide unhide kaise kare

तो इस तरह से आप एक सिंगल कमांड से computer में file और folder को completely hide कर सकते है अब जो आपका फोल्डर का नाम नहीं जानता है वह इसे कभी नहीं देख पायेगा |

तो मैं आशा करता हूँ की आज आपने Command prompt के द्वारा folder को hide कैसे करें विस्तार से जाना होगा अगर आपको कोई भी प्रॉब्लम आती है तो हमें कमेंट्स में जरुर बताये साथ ही इसी तरह की टिप्स और ट्रिक्स के बारे में जानने के लिए हमारी साईट को सब्सक्राइब करें |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.