दोस्तों आप सभी कंप्यूटर या लैपटॉप अवश्य इस्तेमाल करते होंगे और आप सभी को पता ही होगा की computer के keyboard में English language by default पहले से Set होकर आती है हम जो भी computer में type करते है वो सभी इंग्लिश में ही टाइप होता है आप इंग्लिश की बजाय किसी अन्य भाषा जैसे Hindi, Urdu, Punjabi, Marathi या किसी भी Language में टाइप कर सकते है |

computer me language change kaise kare

आप विंडोज कण्ट्रोल पैनल में कुछ settings को मॉडिफाई करके आसानी से Keyboard language को English से Hindi, Urdu, Punjabi आदि भाषा में बदल सकते है | आप Language और Keyboard Settings को Change करके ऐसा कर सकते है | Windows 10 मे keyboard language बदलने के कई तरीके हैं। इस पोस्ट की मदद से आप Windows 10 में अपने कंप्यूटर keyboard language को आसानी से change कर सकते हैं। विंडोज़ 10 में keyboard language को बदलने के लिए नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो करें |

Computer Me Keyboard Language Change Kaise Kare

विंडोज में कीबोर्ड भाषा बदलने के लिए कंप्यूटर के कण्ट्रोल पैनल में सेटिंग्स को मॉडिफाई करके कीबोर्ड भाषा को बदल सकते है यहाँ हम आपको विंडोज 10 में दो तरीकों से कीबोर्ड भाषा को चेंज करने के बारे में बताएँगे | तो चलिए जानते है विंडोज में कीबोर्ड लैंग्वेज सेटअप कैसे करते है |


First Method
1. सबसे पहले सर्च बार में जाये और Panel को ओपन करे Clock, Language, and Region पर क्लिक करे |
computer language change kaise kare

2. अब Language पर क्लिक करे |
how to change computer language

3. अब Add a Language पर क्लिक करे |
laptop me language kaise badle

4. अब अपनी पसंद की किसी भी भाषा को सेलेक्ट करे और Add बटन पर क्लिक करे |
laptop me hindi language set kaise kare

Second Method
1. सबसे पहले सेटिंग एप ओपन करने के लिए Windows Key + I प्रेस करे |

2. अब Time & Language के आप्शन पर क्लिक करे |
How to change language in computer

3. अब Region & Language को सेलेक्ट करे |

4. अब Languages के अंदर Add a Language पर क्लिक करे और अपनी पसंद को किसी भी भाषा को सेलेक्ट कर ले |
computer ke language ko change kaise kare

इस तरह से आप अपने कंप्यूटर में Keyboard language Settings को change कर सकते है दोस्तों आप इसी तरह Windows xp, 7 और 8 में भी language को change कर सकते है और अपनी language को other language में switch करने के लिए Language bar में जाकर manually बदल सकते है या फिर language को change करने के लिए Windows + Space key यूज़ कर सकते है |

हम आशा करते है आपको इस पोस्ट की मदद से अपने windows 10 में keyboard language को change करने में मदद मिलेगी अगर आपको Windows 10 में keyboard language change करने में कोई भी प्रॉब्लम आती है तो हमें कमेंट में जरुर बताये साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.