Computer के No Display Error को Repair kaise kare : कंप्यूटर में No Display Error एक आम समस्या है आप Computer को स्टार्ट करते है तो CPU तो ऑन होता है लेकिन monitor में display show नहीं होती या फिर No display error show होता है अगर आपके Computer या Laptop में भी इस तरह की समस्या आती है तो आप इसे घर बैठे ही ठीक कर सकते है |

Solved no error display in hindi

अब आप सोच रहे होंगे की computer में no display के क्या कारण हो सकता है तो अब में आपको यह बताना चाहता हूँ की computer में no display का कोई एक कारण नहीं है बल्कि बहुत से कारण हो सकते है जैसे Ram, SMPS, Power Cable, Processor, Motherboard आदि तो चलिए जानते है computer में No display problem को repair kaise kare.

How to Solve No Error Display in Computer

किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप में डिस्प्ले प्रोब्लम को सोल्व करने के लिए आप निचे दिए गए टिप्स को फॉलो कर सकते है |
1. Ram
आपके कंप्यूटर में नो डिस्प्ले का सबसे मुख्य कारण Ram है मॉनिटर पर डिस्प्ले देने के लिए Ram काम करती है इसलिए यदि आपके कंप्यूटर में डिस्प्ले प्रॉब्लम है तो इसके लिए आप अपने मदरबोर्ड पर Ram को फिर से इंस्टाल करे Ram इनस्टॉल करने से पहले Ram स्लॉट को किसी ब्रश से अच्छी तरह साफ़ कर ले यदि उसके बाद भी आपको एक ही प्रॉब्लम आती है तो अपनी Ram को किसी दुसरे कंप्यूटर में चेक करे क्योकि आपकी Ram ख़राब भी हो सकती है |


2. SMPS
कई बार आप अपने कंप्यूटर को नॉर्मली स्टार्ट करते हैं, लेकिन कंप्यूटर मॉनीटर पर किसी भी प्रकार का डिस्प्ले दिखाई नहीं देता | आप अपनी Ram प्रॉब्लम को जानते हैं और Ram की जाँच कर चुके है तो यह SMPS (कंप्यूटर की स्विच मोड पावर सप्लाई) की समस्या हो सकती है। यदि SMPS को उचित वोल्टेज नहीं दिया गया तो इसका मतलब है SMPS में प्रॉब्लम है |

3. VGA Cable
कई बार आपके सीपीयू में मॉनिटर की विजीए केबल सही तरीके से नहीं लगी होती है जिसकी वजह आप विजीए केबल होती है आप विजीए केबल की जाँच करे या विजीए केबल को बदल कर देखे क्योकि अधिकतर कंडीशन में मॉनिटर पर डिस्प्ले न आने का कारण विजीए केबल भी होता है |

4. CMOS Battery
कंप्यूटर में नो डिस्प्ले आने का एक मुख्य कारण BIOS battery भी है कई बार आपकी CMOS में प्रॉब्लम आती है जिससे कंप्यूटर में डिस्प्ले दिखाई नहीं देती | इसकी जाँच करने के लिए सबसे पहले अपने कंप्यूटर का पॉवर ऑफ कर दें और सीपीयू से CMOS Battery निकल दें कुछ समय बाद फिर से CMOS Battery सेट करके कंप्यूटर ऑन करे डिस्प्ले दिखाई देने लगेगी |

5. Motherboard
कंप्यूटर में मदरबोर्ड बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है। कंप्यूटर में डिस्प्ले दिखाई न देने का मदरबोर्ड एक महत्वपूर्ण कारण हो सकता है क्योंकि मदरबोर्ड को माइक्रोप्रोसेसर, रैम और अन्य बाह्य उपकरणों या घटकों के लिए संचार करने की अनुमति देता है। इसलिए यदि मदरबोर्ड में फाल्ट है तो आपके पास दो विकल्पों है या नया ख़रीदे या इसे किसी कंप्यूटर हार्डवेयर दुकान से मरम्मत कराये |

यदि अब भी आपके Computer में No Display Error की Problem आ रही है तो आप किसी अच्छे कंप्यूटर हार्डवेयर टेकनीशियन की मदद ले | लेकिन आप उपर दिए गये टिप्स को फॉलो करके आप अपने घर में ही Computer display problem को solve कर सकते है |

हम आशा करते है आपको यह पोस्ट Computer में No display error को repair या ठीक कैसे करें? पसंद आई होगी अगर आपका कोई भी सवाल हो तो हमें कमेंट में जरुर बताये |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.