demand draft in hindi

DD की फुल फॉर्म हिंदी में क्या है?

DD की फुल फॉर्म Demand Draft होती है जिसे हिंदी में मांग पत्र कहा जाता है Demand draft (मांग पत्र) किसी भी बैंक खाते में पैसे भेजने का सबसे सुरक्षित और पुराना तरीका है आजकल ऑनलाइन बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, NEFT और RTGS जैसे माध्यमो के आने से भी डिमांड ड्राफ्ट की उपयोगिता ख़त्म नहीं हुई है क्योकि आज भी जब हम अपने कॉलेज की फीस जमा करने जाते है तो अधिकतर संसथान संस्था के नाम से जारी डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से ही फीस लेती है |



डिमांड ड्राफ्ट कैसे काम करता है?

जब हम किसी व्यक्ति या संस्था के नाम से जारी हुए डिमांड ड्राफ्ट को उसके पास जमा करते फिर वो व्यक्ति उसे अपने बैंक में जमा करता है और हमारे बैंक द्वारा यानी ड्राफ्ट जारीकर्ता बैंक के द्वारा उस बेनेफ़िसिअरी के खाते में रकम भेज दी जाती है |

डिमांड ड्राफ्ट जारी करने की तारीख से छ महीने तक वैलिड होता है | डिमांड ड्राफ्ट के निचे कुछ नंबर लिखे होते है जिन्हें डिमांड ड्राफ्ट नंबर कहते है | डिमांड ड्राफ्ट को जमा करने से पहले डिमांड ड्राफ्ट नंबर को लिख कर रख लेना चाहिए क्यों की यदि आपका ड्राफ्ट खो जाए या बेनेफिसिअरी के अकाउंट में पैसे ना पहुचे तो ये नंबर किसी भी प्रकार की धोकाधड़ी होने पर काम आ सकता है | डिमांड ड्राफ्ट नंबर कहा पर होता है वो आप नीचे इमेज में भी देख सकते है |

demand draft form kaise bhare
Demand Draft Sample

डिमांड ड्राफ्ट कैसे बनता है?

डिमांड ड्राफ्ट देखने में लगभग बैंक चेक की तरह ही होता है डिमांड ड्राफ्ट बनवाने के लिए आपको अपने बैंक जाकर डिमांड ड्राफ्ट का फॉर्म भरकर जमा करना होता है और कुछ देर बाद बैंक आपको डिमांड ड्राफ्ट प्रिंट करके दे देता है डिमांड ड्राफ्ट के फॉर्म में आपको जिस व्यक्ति या संस्था के नाम से ड्राफ्ट बनवाना वो भरना होता है और कितने पैसे की बनवानी है वो रकम भरनी होती है |



डिमांड ड्राफ्ट बनवाने का बैंक आपसे कुछ सर्विस चार्ज या कमीशन भी लेता है जो आप कितने का ड्राफ्ट बनवा रहे है उस पर निर्भर करता है | यदि आप 50000 से ज्यादा का ड्राफ्ट बनवाते है तो आपको पैन नंबर भी देना होगा यदि आपका बैंक में सेविंग अकाउंट है तो ड्राफ्ट का पैसा उसी से कट जाता है लेकिन यदि आपका बैंक में अकाउंट नहीं है फिर भी आप नकद रूपए जमा कराकर डिमांड ड्राफ्ट बनवा सकते है |

हम आशा करते है आपको डिमांड ड्राफ्ट से संबंधित जानकारी पसंद आई होगी और आप जान गए होंगे की डिमांड ड्राफ्ट क्या होता है इसका क्या उपयोग है और ये कैसे काम करता है |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.