how to disable websites asking location in windows 10

How to Disable Websites Asking for your Location in Chrome : अक्सर हम वेब ब्राउज़र में में कुछ भी ऑनलाइन सर्फिंग करते है तो आपने जरुर नोटिस किया होगा की कुछ वेबसाइट आपके location को एक्सेस करने की परमिशन मांगते है यदि आप नहीं चाहते की कोई वेबसाइट आपके लोकेशन को ट्रैक करे तो आप अपने वेब ब्राउज़र जैसे (क्रोम, फायरफॉक्स, एज, ओपेरा, इंटरनेट एक्स्प्लोरर) कॉन्फ़िगर कर सकते है ताकि कोई भी वेबसाइट आपके Location को access न कर सकें | इस पोस्ट में हम जानेंगे Chrome browser में आपके Location की मांग करने वाली Websites को Disable कैसे करते है |


How To Disable Websites From Asking Your Location In Chrome

क्रोम ब्राउज़र में आपके लोकेशन के मांग करने वाली वेबसाइट को डिसएबल करना बहुत आसान है आप कुछ सेटिंग करके लोकेशन पूछने वाली वेबसाइट को डिसएबल कर सकते है क्रोम में सेटिंग करने के लिए नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो करे |
1. सबसे पहले गूगल क्रोम में, विंडो के टॉप राईट कार्नर पर सेटिंग आइकन (तीन बिंदु) पर क्लिक करें और उसके बाद setting पर क्लिक करे |
Browser Me Website Location Asking Disable Kaise Kare

2. अब स्क्रॉल करते हुए निचे आये और Advanced लिंक पर क्लिक करे |
how to stop websites asking your location in chrome

3. अब Content Setting पर क्लिक करे |
how to disable websites asking for your location in web browser

4. अब Location सेक्शन में जाये और “Do not allow any site to track your physical location” को सेलेक्ट कर लें |
how to disable websites asking location in windows 10

तो इस तरह से आप गूगल क्रोम ब्राउज़र में लोकेशन की मांग करने वाली वेबसाइट को डिसएबल कर सकते है |


इसी तरह से आप किसी भी अन्य वेब ब्राउज़ पर वेबसाइट के द्वारा लोकेशन पूछने पर उसे डिसएबल कर सकते है तो दोस्तों मुझे उम्मीद है इस पोस्ट Disable Websites asking for your location in  Web browser से आपको अपने Location को Websites के पूछने पर Disable/Stop करने में मदद मिलेगी ताकि आपकी privacy बनी रहे |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.