Emoji kya hai? How to Use Emoji in Windows Computer : दोस्तों आप फेसबुक, वॉट्सएप, ट्विटर, जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अपनी भावनाओं को दिखाने के लिए कई सारे इमोजी का इस्तेमाल अवश्य करते होंगे | Emoji का इस्तेमाल करना वास्तव में बहुत मज़ेदार और दिलचस्प है |
Windows 10 me emoji kaise use kare

अगर आप विंडोज 10 में एमोजी का इस्तेमाल करना चाहते है तो ये बिलकुल सम्भव है आप विंडोज 10 में एमोजी का इस्तेमाल अपने कीबोर्ड और टचस्क्रीन के साथ भी कर सकते है इस पोस्ट में हम जानेंगे Emoji Kya Hai और Windows 10 में Emoji कैसे use करते है |


एमोजी क्या होता है?

एमोजी एक सिंबल है जिसका इस्तेमाल व्यक्ति के भावनाओं को व्यक्त करने के लिए किया जाता है हर एक एमोजी सिंबल की अपनी एक भावनाए होती जो अपनी भावनाओं का वर्णन करती है इसका इस्तेमाल सोशल नेटवर्किंग साइटो पर विभिन्न प्रकार से होता है कुछ इमोटिकॉन का इस्तेमाल एमोजी के रूप में होता है इमोटिकॉन में अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए एनिमेटेड किया जाता है जबकि नार्मल एमोजी एक साधारण चित्र के द्वारा भावनाओं को व्यक्त करता है |


विंडोज 10 में एमोजी कैसे यूज़ करें?

आप अपने विंडोज 10 कंप्यूटर पर एमोजिस का इस्तेमाल करने के लिए ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड का उपयोग कर सकते है लेकिन जब हम कीबोर्ड को ओपन करते है तो वहा हमें एमोजी का आप्शन दिखाई नहीं देता | कीबोर्ड पर एमोजी के आप्शन को एक्सेस करने के लिए हमें कुछ सेटिंग करनी पड़ती है हम यहाँ दो तरीको से एमोजी इस्तेमाल करने के बारे में बता रहे ताकि आप विंडोज 10 में इमोजिस को इस्तेमाल कर सकें |


Method 1. Windows Taskbar के द्वारा एक्सेस करे
1. सबसे पहले विंडोज टास्कबार पर राईट क्लिक करे और “Show touch keyboard button” पर क्लिक करें |
Emoji kya hota hai

2. Show touch keyboard button पर क्लिक करते ही सिस्टम ट्री में Keyboard icon add हो जायेगा | अब आइकॉन पर क्लिक करे |
windows 10 me emoji kaise open kare

3. कीबोर्ड ओपन होने के बाद सबसे नीचे आपको एमोजी का आप्शन नजर आएगा उस पर क्लिक करे |
how to use Emoji in Windows 10

Method 2. कीबोर्ड शॉर्टकट द्वारा एमोजी इस्तेमाल करे
1. सबसे पहले आपको जिस किसी भी एप्लीकेशन जैसे नोटपैड, वर्डप्रेस और ब्राउज़र में एमोजी इस्तेमाल करना चाहते है उसे ओपन करके टेक्स्ट फील्ड में क्लिक करे |
different ways to access emoji in windows 10

2. अब Win+.(Full Stop) प्रेस करे या Win+;(Semicolon) प्रेस करे अब किसी भी एमोजी को सेलेक्ट कीजिये और इन्सर्ट कर लीजिये |

तो इस तरह से आप Computer के windows 10 में Emoji का इस्तेमाल कर सकते है अब आपको इमोटिकॉन्स की कॉपी करने के लिए किसी अन्य वेबसाइट पर जाने के आवश्कता नहीं है कैसी लगी यह पोस्ट आपको सभी को हमें कमेंट्स में अवश्य बताये |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.