Windows 10 में Run command history delete kaise kare कोई भी कंप्यूटर यूजर नहीं चाहता की उसके द्वारा search या browse की गयी history कंप्यूटर में स्टोर होती रहे अधिकतर लोग windows 10 के ऑपरेटिंग सिस्टम को यूज़ करते है और ज्यादातर किसी भी एप्लीकेशन को ओपन करने के लिए Run command इस्तेमाल करते है अगर आप भी उनमे से एक है |

Computer me Run command history delete kaise kare

तो क्या आप जानते है Windows 10 में Run command की history कैसे clear करते है? अगर आप नहीं जानते इस ट्रिक्स के बारे में तो हम आपको इस पोस्ट में बताएँगे की कैसे आप अपने windows 10 में run command की history को आसानी से delete कर सकते है |

Windows Run Command History Delete Kaise Kare

विंडोज 10 में रन कमांड की हिस्ट्री को डिलीट करना आसान है जिसे आप निचे दिए गए टिप्स को फॉलो करके सिख सकते है

Step 1. सबसे पहले आपको Registry Editor ओपन करना होगा इसके लिए Win+R कमांड प्रेस करें और इसमें "regedit" टाइप करके इंटर कर दें |
delete run command history

Step 2. अब registry editor ओपन होने के बाद अगले चरण में जाने के लिए आपको निम्नलिखित पथ के साथ नेविगेट करना की आवश्कता है निचे इमेज में दिखिए :-
How to clear run command history

Step 3. जब आप RunMRU फोल्डर पर पहुँच जाये तो उस पर क्लिक करे राईट विंडो pane पर पूरी  रन कमांड हिस्ट्री show होगी जिसे आप देख सकते है इन सभी रन हिस्ट्री को डिलीट करने के लिए सभी एंट्रियों को सेलेक्ट करें और माउस से right click करके delete कर दें आप निचे दिए गए इमेज में देख सकते है |
How to delete Run command history

Step 4. अब आप windows run कमांड को ओपन करके देख सकते है कि रन कमांड हिस्ट्री डिलीट हुई है या नहीं | इसके लिए down arrow पर क्लिक करके अपनी रन हिस्ट्री को चेक कर सकते है आप देख पाएंगे कि हिस्टी को सफलतापूर्वक क्लियर कर दिया गया है |
run command history delete kaise kare

तो इस तरह से आप Windows 10 में Run command history को delete कर सकते है में आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे और इसी तरह की tips and tricks पाने के लिए हमारे वेबसाइट के न्यूज़लैटर को सब्सक्राइब करे |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.