कंप्यूटर स्पीड कैसे बढायें? दोस्तों जब हम कोई नया कंप्यूटर खरीदते है तो उस कंप्यूटर की स्पीड और परफॉरमेंस बहुत अच्छी होती है लेकिन जब हम उस कंप्यूटर में daily के task करते है तो उसकी परफॉरमेंस में फ़र्क पड़ता है कंप्यूटर की स्पीड स्लो हो जाती है वायरस आ जाते है |


Slow Computer Ki Speed Kaise Badhaye (Top 10 Tips)

इन सब को हटाने के लिए हम अपने कंप्यूटर को फॉर्मेट भी करवा देते है फिर कुछ समय बाद वो प्रॉब्लम फिर से आ जाती है और आपके कंप्यूटर की स्पीड स्लो हो जाती है इससे हमारे काम को बहुत ज्यादा नुकशान होता है |इसलिए इस पोस्ट में आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताऊंगा जिसके बाद आप अपने computer की speed को fast कर पायेगें तो चलिए जानते है computer या laptop की speed को fast kaise kare.

कंप्यूटर की स्पीड बढ़ाने 10 आसान तरीके

कंप्यूटर और लैपटॉप की स्पीड परफॉरमेंस को बढाने के लिए आप निचे दिए गए टिप्स को फॉलो कर सकते है जिसके बाद आप अपने कंप्यूटर की परफॉरमेंस में फर्क देख पाएंगे |


1. Microsoft Fix it
Microsoft Fix it, माइक्रोसॉफ्ट का एक फ्री टूल है मैक्सिमम कंप्यूटर में windows operating system यूज़ किया जाता है आप अपने कंप्यूटर की परफॉरमेंस और स्पीड को बढ़ाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट टूल्स का यूज़ कर सकते है ये सॉफ्टवेर आटोमेटिक है जिसे डाउनलोड करने के बाद रन करके आप अपने सिस्टम की स्पीड बड़ा सकते है |

2. Stop Startup Application
अपने कंप्यूटर से स्टार्टअप पर चलने वाले एप्लीकेशन को कम करे इसके लिए सबसे पहले आप windows में CRTL + R प्रेस करे और फिर “msconfig” टाइप करे System configuration ओपन होने के बाद आप services पर क्लिक करके उन एप्लीकेशन को unmarked कर दे जिनका यूज़ आप नहीं करना चाहते है | इससे आपके कंप्यूटर परफॉरमेंस की स्पीड बढ़ेगी |

3. Disk Cleanup
अपने कंप्यूटर में हार्ड डिस्क को हमेशा क्लीन करे इसके लिए सबसे पहले आप Ctrl + R प्रेस करे और “cleanmgr.exe” को टाइप करके अपने सभी ड्राइव को क्लीन करें | ये वो “search program and files” होती है जब आप windows start करते है तब windows icon button को दबाने पर show होता है |

4. Use Extra Storage
कंप्यूटर की स्पीड उसकी Ram (Random Access Memory) और Hard Disk पर भी निर्भर करती है आप अपने कंप्यूटर की स्पीड को बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा Ram और Hard disk storage का यूज़ करें |

5. Delete Temporary Files & Folder
टेम्पररी फाइल और फोल्डर का आपके कंप्यूटर पर होना एक बड़ा कारण है इससे आपके कंप्यूटर की स्पीड स्लो हो जाती है इन टेम्पररी फाइल्स को जरुर डिलीट करें इसके लिए आप Ctrl+R प्रेस करे और इन फाइल्स को एक-एक करके सर्च करे और डिलीट करे जैसे "tree","recent",“temp”, “%temp%”, “prefetch”,

6. Uninstall Big Games & Software
आप अपने कंप्यूटर सिस्टम पर बहुत सारे ऐसे गेम्स और सॉफ्टवेर रखते होंगे जिनका यूज़ आप नहीं करते होंगे तो उन गेम्स और सॉफ्टवेर को uninstall कर दें जिससे आपका कंप्यूटर सिस्टम थोडा लाइट हो जायेगा और अच्छा परफॉरमेंस देने लगेगा |

7. Clean Your Browser
जब आप कोई भी ब्राउज़र यूज़ करते है तो उसकी cookies, cache और history को जरुर क्लीन करें इसे आप मैन्युअली और शॉर्टकट दोनों तरह से क्लीन कर सकते है शॉर्टकट के लिए आप Ctrl+shift+delete प्रेस करे और “clean browsing data” पर क्लिक करके ब्राउज़र की cookies, cache और history को क्लीन करें |

8. Use Good Antivirus
एंटीवायरस आपके कंप्यूटर को वायरस से प्रोटेक्ट करता है इसके लिए आप अपने कंप्यूटर पर एक अच्छा Paid एंटीवायरस यूज़ करे क्योकि फ्री एंटीवायरस से आपके कंप्यूटर को पूरी तरह से प्रोटेक्शन नहीं मिलता जिसके बाद आपके कंप्यूटर में मैलवेयर, एडवेयर जैसे वायरस आ जाते है और आपका कंप्यूटर स्लो हो जाता है

9. Use CCleaner
CCleaner बहुत अच्छा सॉफ्टवेर है इस सॉफ्टवेर को आप इन्टरनेट से फ्री में डाउनलोड कर सकते है ये हर ब्राउज़र को एक ही क्लिक में क्लीन कर देता है जिसके बाद आपके कंप्यूटर की स्पीड में काफी इम्प्रूव होता है |

10. Clean Recycle Bin
जब आप कोई फाइल या फोल्डर डिलीट करते है तो वो सभी deleted files और folders recycle bin में चली जाती है और इस तरह से आपके Recycle Bin का स्टोरेज भरने लगता है जिसके बाद आपके computer की speed पर भी फर्क पड़ता है आप Recycle Bin पर जाये और files और folders को daily clean करे या फिर आप Recycle Bin पर जाये बिना भी फाइल्स को डायरेक्ट डिलीट कर सकते है इसके लिए Shift+Delete प्रेस करें |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.