Top 10 Google Chrome Tips and Tricks for Users : Google Chrome Browser दुनिया का सबसे अधिक यूज़ किया जाने वाला Web Browser है Chrome browser में बहुत सारे ऐसे hidden functions होते है जो आपको किसी और web browser में देखने को नहीं मिलते चाहे वो मोबाइल प्लेटफार्म हो या कंप्यूटर सभी में chrome browser का इस्तेमाल किया जाता है |
Google chrome tips and trick in Hindi

Google chrome में कुछ ऐसे hidden feature होते है जिसकी मदद से आप बहुत सारे काम आसानी से कर लेते है लेकिन क्या आपको Google chrome के इन hidden feature के बारे में पता है अगर आपको नहीं पता Google chrome browser hidden feature के बारे में तो आज हम आपको Google chrome browser के 10 ऐसे most useful hidden feature के बारे बताने वाले है जिससे आप अपने इन्टरनेट सर्फिंग के काम को आसानी से कर सकते है |


Top 10 Useful Tips and Trick for Google Chrome Browser

1. Use a Calculator
Google Chrome Browser का ये फीचर बहुत अच्छा है जब आपको कोई भी कैलकुलेशन करना हो तो आप डायरेक्टली Omnibox में अपने अंको को डाल कर उसकी कैलकुलेशन कर सकते है इसके लिए आपको अलग से कोई कैलकुलेटर यूज़ नहीं करना होता जिससे आपका समय बचता है |
google chrome omnibox feature in hindi

2. Managing Multiple Tabs
जब आप google chrome पर ब्राउज़िंग करते है तब आप ऐसे बहुत सारे Tabs open कर लेते होंगे जिससे उन tabs को देखना और मैनेज करना मुश्किल हो जाता है तब आप इन tabs को मैनेज करने के लिए Pin Tab के फीचर को यूज़ कर सकते है इससे आप Open Tabs को कम कर सकते है कम करने के बाद आप उस tabs का fevicon देख सकते है | इसके लिए उस Tab पर right click करे और Pin Tab पर क्लिक कर दें |


3. Bookmark Pages With Fevicon
जब आप क्रोम पर ब्राउज़िंग करते है तो कुछ ऐसी वेबसाइट होती है जिनका इस्तेमाल हम बहुत अधिक करते है ऐसे में आप उन वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते है जिससे आपको उस वेबसाइट को अलग से सर्च नहीं करना होगा आप one click पर उस वेबसाइट को ओपन कर सकते है |
chrome me bookmark kaise lagaye

4. One Click History
ये भी गूगल क्रोम का एक अच्छा फीचर है जब आप गूगल क्रोम पर ब्राउज़िंग करते है तो बहुत सारी history स्टोर हो जाती जिसे देखने के लिए आप browser setting में जाते है लेकिन आप browser setting में जाये बिना भी देख सकते है इसके लिए आप mouse को back (←) बटन पर ले जाकर होल्ड करके रखे जिससे chrome browser आपको recent history दिखा देगा |
google chrome secret tips in hindi


5. Searching Selected Text
ये google chrome browser का बहुत अच्छा फीचर है जब आप ब्राउज़िंग कर रहे होते है तब आपको किसी particular text के बारे में जानना हो तो आप सिर्फ उसे सेलेक्ट करें और mouse के right click बटन को प्रेस करें अब जो पॉपअप menu ओपन होगा उसमे search google for के आप्शन को सेलेक्ट कर दें |
google chrome secret tips in hindi

6. Save Web-page As a PDF
जब आप किसी ऐसी वेबसाइट को ओपन करते है जिनमे इनफार्मेशन आर्टिकल होती है अगर आप चाहे तो उस Webpage को PDF में सेव कर सकते है जिसे आप बिना इन्टरनेट के बाद में भी पढ़ सकें | इसके लिए जिस पेज को आप PDF में सेव करना चाहते है उस पेज पर Ctrl+P दबाये अब print option को change करके Save As PDF को सेलेक्ट कर लें और Save बटन पर क्लिक कर दें |
google chrome hidden tips in hindi

7. Enable Do Not Track Option
जब आप Google chrome browser पर किसी भी वेबसाइट को ओपन करते है तो हर एक्टिविटी की गूगल को जानकारी रहती है सभी तरह के डाटा को गूगल ट्रैक करता है लेकिन अगर आप चाहते है की आपके द्वारा किये गए ब्राउज़िंग डाटा को Google chrome ट्रैक न करे तो आप इसके लिए Enable Do Not Track option को Disable कर सकते है इसके लिए आप Google Chrome के setting में जाये और Advance Option को choose करे और Privacy and Security में Send a “Do not track” request with your browsing traffic को check कर दें |
Chrome Tips and Tricks in Hindi

8. Chrome Use As a Notepad
अगर आप Google Chrome Browser को एक notepad की तरह यूज़ करना चाहते है तो आप बस ब्राउज़र के एड्रेस बार में “data:text/html,<html contenteditable>” इंटर करे और प्रेस कर दे आपका क्रोम ब्राउज़र एक notepad की तरह काम करने लगेगा |
Google Chrome all Tips and Tricks in Hindi

9. Use Video & Music Player
आप अपने कंप्यूटर में अलग अलग विडियो प्लेयर जरुर इस्तेमाल करते होंगे लेकिन क्या आपको पता है Google chrome को भी आप video और music Player की तरह इस्तेमाल कर सकते है मतलब जिस प्रकार आप अपने VLC और Media Player पर म्यूजिक और विडियो देखते है वो काम आप chrome browser पर भी कर सकते है इसके लिए अपने किसी भी video या music को सेलेक्ट करें और Chrome browser पर drag करके छोड़ दें आपकी विडियो चलने लगेगी |
Google Chrome Tips and Tricks in Hindi

10. Chrome Offline Game
क्या कभी आपने google chrome में offline game खेला है अगर नहीं खेला है तो आप अपने chrome browser में इन्टरनेट को disconnect कर दें और browser में कुछ भी सर्च करे इन्टरनेट न होने के कारण आपको एक डायनासोर दिखाई देगा बस अब space bar बटन दबाये और खेलना शुरू कर दीजिये |
Google Chrome Tips and Tricks in Hindi

तो ये थे Google Chrome के hidden feature जिसकी मदद से आप अपने Net Surfing को ओर भी ज्यादा Interesting बना सकते है साथ ही Google Chrome की इन 10 hidden features को जरुर उपयोग करें और अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे इसी तरह की tips and tricks को पाने के लिए आज ही हमारे Newsletter को सब्सक्राइब करे |

1 टिप्पणी:

Blogger द्वारा संचालित.